G-20 Summit 2023: दिल्ली में आगामी 9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन के दौरान राजधानी के कुछ इलाकों में यातायात संचालन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिससे वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं हो। खासकर आयोजन स्थल प्रगति मैदान में कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं।
छात्रों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आए, इसलिए दिल्ली में तीन दिन तक स्कूलों को भी बंद रखने की घोषणा हो चुकी है। यहां पर हम बता रहे कि आगामी 8, 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में किन स्थानों पर रूट डायर्जन रहेगा?
- नई दिल्ली जिले में बाहर के ऑटो-टैक्सी को चलाने अनुमति नहीं है। जिले में स्थानीय लोग और होटलों में ठहरे लोग जरूर प्राइवेट टैक्सियों का इस्तेमाल कर सकेंगे।
- तीन दिनों के दौरान अंतराज्यीय बसों के दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। किसी तरह की दिक्कत नहीं आए, इसलिए इस तरह की सभी बसों को समापन रिंग रोड पर होगा।
- रजोकरी बॉर्डर से दिल्ली में मालवाहक वाहनों और बसों को प्रवेश वर्चित रहेगा।
- ट्रैफिक को एनएच-48 से राव तुलाराम मार्ग होते हुए ओलोक पाल्मे रोड पर मोड़ा जाएगा।
- नेशनल हाईवे-48 पर धौलाकुआं की ओर से किसी भी वाहन को आवागमन की अनुमति नहीं होगी।
- नई दिल्ली नगर पालिका परिषद क्षेत्र में स्थानीय लोगों के अलावा अधिकृत वाहन और जरूरी सेवा के लिए तय वाहन ही अपना पहचान पत्र दिखाकर चलाए जा सकेंगे।
- विदेशी मेहमानों की उपस्थिति के चलते महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड) के भीतर मथुरा रोड, भैरों रोड, पुराना किला रोड के साथ प्रगति मैदान सुरंग आगामी 8 सितंबर की शाम 5 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक व्यावसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- इस दौरान लोगों को सलाह दी गई है कि लोग एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर जाने के लिए दिल्ली मेट्रो का सहारा लें।
मिली वर्क फ्रॉम होम की सुविधा
दिल्ली में आवागमन के दौरान विदेशी मेहमानों को कोई दिक्कत नहीं हो, इसलिए राजधानी के साथ-साथ गुरुग्राम और नोएडा के कार्यालयों को घर से काम करने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, दिल्ली में सभी निजी और सरकारी कार्यालय 8,9 और 10 सितंबर को बंद रहेंगे। जहां तक नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की बात है तो यहां पर तीन दिन तक बैंक और बाजार सहित कारोबारी संस्थान बंद रहेंगे।