---विज्ञापन---

दिल्ली एम्स के एंडोस्कोपी रूम में लगी भीषण आग, हड़कंप के बीच मरीजों को किया शिफ्ट

Delhi AIIMS: राष्ट्रीय राजधानी स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सोमवार करीब 12 बजे इमरजेंसी वार्ड के पास एंडोस्कोपी रूम में भीषण आग लग गई। इमारत से उठते धुएं को देखकर हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की करीब आठ गाड़ियों ने […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 7, 2023 13:42
Share :
Delhi AIIMS

Delhi AIIMS: राष्ट्रीय राजधानी स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सोमवार करीब 12 बजे इमरजेंसी वार्ड के पास एंडोस्कोपी रूम में भीषण आग लग गई। इमारत से उठते धुएं को देखकर हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की करीब आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि वार्ड में मौजूद मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

हादसे में कोई हताहत नहीं

जानकारी के मुताबिक एम्स के एंडोस्कोपी रूम में करीब 12 बजे आग लगी। कमरे की खिड़की से अचानक काला धुआं निकलना शुरू हो गया। इसे देखकर संस्थान में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। एम्स प्रशासन ने तत्काल मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि हादसे में कोई हताहत नहीं है। हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

2029 में भी लगी थी एम्स में आग

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अगस्त 2019 में भी एम्स की एक इमारत की दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग लगी थी। इसके बाद एम्स की इमजरेंसी को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा था। सोमवार को हुए घटनाक्रम में किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं है। मौके पर राहत कार्य और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

दिल्ली की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 07, 2023 12:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें