DUSU Election Counting : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों (DUSU) की काउंटिंग जारी है, इस बीच खबर है कि कॉलेज यूनियनों में एबीवीपी को आबादी कामयाबी हासिल हुई है। एबीवीपी ने चुनाव में 32 कॉलेज यूनियनों में बहुमत के साथ क्लीन स्वीप किया है वहीं एनएसयूआई को 17 कॉलेज यूनियनों में बहुमत मिला है। रामजस और हंसराज जैसे कॉलेजों में एबीवीपी बड़ी कामयाबी हासिल की है। सोलह राउंड की गिनती के बाद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दिल्ली विश्वविद्यालय के चार केंद्रीय पैनल पदों में से तीन पर आगे चल रही है। एबीवीपी जहां अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर आगे चल रही है, वहीं नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) उपाध्यक्ष पद पर आगे चल रही है।
छात्र संघ चुनाव के लिए 24 उम्मीदवार मैदान में
वोटिंग के बीच दिल्ली विश्विद्यालय के नार्थ कैंपस में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, यहां पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए चारों पदों के लिए कुल 24 उम्मीदवार मैदान में हैं दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) केंद्रीय पैनल चुनाव के दौरान 42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
DUSU चुनाव नतीजों पर अलका लांबा का ट्वीट
अलका लांबा ने DUSU चुनाव नतीजों पर ट्विटर (X) पर लिखा, एनएसयूआई सभी 4 पदों पर आगे चल रही है।
बहराल काउंटिंग के 16 राउंड पूरे हो चुके हैं। 26 राउंड की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।