Drunk man jumps from Police Vehicle : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) के चंगुल से निकले आरोपी की मौत हो गई है। पुलिस की चलती गाड़ी से कूदने से बुरी तरह घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए उसे एक के बाद एक 4 सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हर अस्पताल वालों ने उसे वापस लौटा दिया। अंत में पुलिस उसे पहले वाले सरकारी अस्पताल में भर्ती करने के लिए ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, न्यू उस्मानपुर के शांति मोहल्ले में एक महिला ने आरोपी प्रमोद पर छेड़छाड़, गाली-गलौज और पिटाई करने का आरोप लगाया था। जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ा था, उस वक्त वह नशे में था। आरोपी पीसीआर की गाड़ी के पीछे बैठा था और सारे पुलिस वाले आगे बैठे थे। रास्ते में आरोपी पुलिस की चलती गाड़ी की खिड़की खोली और बाहर कूद गया। सड़क पर गिरने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं।
यह भी पढ़ें : बिजली के खंभे से करंट लगने से महिला की मौत, जानें क्या बोला रेलवे?
आरोपी ने उल्टी करने के बहाने खोली थी गाड़ी की खिड़की
नॉर्थ-ईस्ट के डीसीपी जॉय टिर्की का कहना है कि जब पीसीआर की टीम आरोपी को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचने वाली थी, तभी आरोपी प्रमोद ने उल्टी के बहाने चलती गाड़ी की खिड़की खोली और फिर बाहर कूद गया। इसके बाद पुलिस उसे जग प्रवेश चंद्र (JPC) अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। डीसीपी ने कहा कि आरोपी को एम्बुलेंस से जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां सीटी-स्कैन की सुविधा नहीं थी और उसे एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया गया।
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों ने भर्ती करने से किया मना
जब पुलिस वाले आरोपी को लेकर एलएनजेपी पहुंचे तो वहां बेड नहीं था। एलएनजेपी ने भी उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए, लेकिन उन्होंने भी वापस लौटा दिया। पूरी रात अस्पतालों के चक्कर लगाने के बाद पुलिस उसे लेकर वापस जेपीसी अस्पताल आई, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। डीसीपी जॉय टिर्की का कहना है कि कोई भी अस्पताल उसे इलाज देने के लिए तैयार नहीं हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दिल्ली सरकार ने अस्पतालों से मांगा स्पष्टीकरण
इस मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सरकारी अस्पतालों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्थानीय पुलिस ने पीसीआर यूनिट को पत्र लिखकर गाड़ी में आरोपी के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है।