Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बेमौसम बारिश ने ठंड का लेवल बढ़ा दिया है। हालांकि इस बारिश से दिल्ली के AQI में थोड़ा-सा बदलाव आया है। मौसम विभाग कहता है कि शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से शहर का अधिकतम तापमान गिरकर 14.6 डिग्री पर पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में दिसंबर महीने में होने वाली यह बारिश पिछले 15 साल में सबसे अधिक बारिश है। इसकी वजह से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में सालों बाद सबसे ठंडा दिन दर्ज हुआ। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से पिछले 24 घंटों में शहर में 9.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) December 27, 2024
---विज्ञापन---
15 सालों में सबसे ज्यादा बारिश
दिल्ली के सफदरजंग में स्थित प्राथमिक मौसम केंद्र वेधशाला ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे के बीच 30.2 मिमी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 15 सालों में दिल्ली के अंदर दिसंबर महीने में इतनी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार 2009 से 2024 तक के आंकड़ों के आधार पर, दिसंबर में कुल 42.8 मिमी वर्षा हुई है, जो पिछले 15 सालों में इस महीने की सबसे ज्यादा बारिश है। इस बीच, दिसंबर में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश 1884 में दर्ज की गई थी, जब शहर में 134.4 मिमी बारिश हुई थी।
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) December 27, 2024
कैसा रहेगा आज का मौसम?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि शनिवार और रविवार को भी आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। साथ ही रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। इसके अलावा सुबह से लेकर दोपहर तक 1 से 2 बार हल्की बारिश होने की भी संभावना है। वहीं बाकी दिन बादल छाए रहेंगे।
विभाग ने बताया कि दिल्ली में सुबह के समय दक्षिण-पूर्व दिशा से हवा चल सकती है, जिसकी स्पीड 4 किमी प्रति घंटे से कम होगी। विभाग ने बताया कि सुबह के समय अधिकांश इलाकों में धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं शहर का तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: दिनभर से हो रही रिमझिम, ठिठुरन भी बढ़ी, दिल्ली NCR में सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज, जानें कबतक होगी बारिश?
क्या है दिल्ली का AQI?
वहीं बारिश के बाद दिल्ली का AQI थोड़ा ठीक हुआ है। शुक्रवार को शाम 4 बजे 24 घंटे का AQI 353 दर्ज किया गया। नेहरू नगर स्थित एक स्टेशन ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया।