---विज्ञापन---

दिल्ली

मिंटो ब्रिज पर पानी भरने पर दिल्ली सरकार का एक्शन, जूनियर इंजीनियर निलंबित

दिल्ली में मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव के बाद दिल्ली सरकार ने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया। आम आदमी पार्टी ने पीडब्ल्यूडी मंत्री पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वे जल संकट के समय विदेश में हैं।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 25, 2025 19:03
Minto Bridge

दिल्ली में बारिश के बाद मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर गया, जिससे एक बार फिर जलभराव की समस्या सामने आई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली सरकार ने दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जलभराव की स्थिति को देखते हुए जूनियर इंजीनियर और पंप ऑपरेटर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

एएनआई सूत्रों के अनुसार, जूनियर इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं, इसकी जानकारी देने और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही इंजीनियर-इन-चीफ को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि भविष्य में दिल्ली में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

---विज्ञापन---

बता दें कि मिंटो ब्रिज, नई दिल्ली में विवेकानंद रोड के ऊपर बना एक रेलवे ब्रिज है। यहां अक्सर जलभराव की समस्या देखने को मिलती है, जिससे यातायात पर असर पड़ता है। इस जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव के बावजूद मंत्री “लापता” हैं।

सौरभ भरद्वाज ने कसा तंज

सौरभ भारद्वाज ने प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि अगर किसी मंत्री को विदेश यात्रा करनी है, तो उसे गृह मंत्रालय से अनुमति लेनी होती है और यह फाइल मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के माध्यम से जाती है। इसलिए सभी जानते हैं कि प्रवेश वर्मा भारत में नहीं हैं। भाजपा और उसके नेता इस तथ्य को क्यों छिपा रहे हैं कि जब दिल्ली में जल संकट और जलभराव जैसी समस्याएं हैं, तब उनके मंत्री अमेरिका में हैं?”

---विज्ञापन---

बारिश के बाद कहां-कहां हुआ जलभराव?

रविवार रात दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हुआ और ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। दिल्ली कैंट में एक बस समेत एक कार पानी में फंस गई। आईटीओ, धौला कुआं, सुब्रतो पार्क, नानकपुरा अंडरपास और चाणक्यपुरी इलाकों में भी भारी जलभराव देखा गया, जिससे यातायात बाधित हुआ। आईएमडी की तरफ से कहा गया है कि आज भी दिल्ली में बारिश की संभावना है, गरज के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है।

First published on: May 25, 2025 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें