आईपीएल 2025 के दौरान सट्टेबाजी का मामला सामने आया है। आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने अवैध सट्टेबाजी का भंडाफोड़ किया है। बाहरी उत्तरी जिले के स्पेशल स्टाफ ने आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट में शामिल होने के आरोप में नरेला पुलिस स्टेशन के स्वतंत्र नगर इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान जुआ गतिविधियों से निपटने के प्रयास का हिस्सा थी। आरोपियों के पास से कुल 5 मोबाइल फोन, एक एडवांस डिवाइस जो सभी फोन को डब्बा नामक एक जगह से जोड़ती है और साथ ही एलईडी टीवी, किताबें जिनमें सट्टेबाजी की डिटेल लिखी हुई थी, बरामद की गईं।
कब हुआ खुलासा?
8 अप्रैल 2025 को शाम करीब 6 बजे एक गोपनीय मुखबिर ने कांस्टेबल से संपर्क कर बताया कि स्वतंत्र नगर, नरेला में एक व्यक्ति कई दिनों से आईपीएल क्रिकेट मैचों पर अवैध सट्टेबाजी का आयोजन कर रहा है। सूचना में विशेष रूप से पंजाब किंग्स (PK) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आईपीएल मैच के दौरान कई मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल कर सट्टेबाजी किए जाने की बात कही गई थी। पुलिस टीम ने छापा मारकर कमरे के अंदर, 2 व्यक्ति 20-20 आईपीएल मैच (PK vs CSK) के दौरान लाइव सट्टेबाजी गतिविधि में जुड़े पाए गए, जिसका लाइव प्रसारण सोनी एलईडी टीवी पर “ॐ 777” नामक ऐप के जरिए किया जा रहा था।
आईपीएल में चेन्नई-पंजाब मैच में सट्टेबाजी का खुलासा, दिल्ली पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार @news24tvchannel @DelhiPolice #IPL2025 pic.twitter.com/4IJAMJs6su
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) April 10, 2025
---विज्ञापन---
आरोपी व्यक्तियों की प्रोफाइल
रोहित कुमार (23) पुत्र अविनाश चंद्र, निवासी राधा स्वामी कॉलोनी, फाजिल्का, पंजाब
तेजेंदर सिंह (34) पुत्र सुखविंदर सिंह, निवासी 2005/1, रेलवे रोड, नरेला, दिल्ली
रोहित कुमार सट्टेबाजी के लेन-देन से जुड़ी हैंड रिटन एंट्री करते हुए पाए गए, जबकि तेजेंदर सिंह कई मोबाइल फोन से जुड़े एक कम्युनिकेशन इक्विपमेंट (डब्बा फोन) का संचालन कर रहा था।
ये भी पढ़ें- बुलेट प्रूफ गाड़ी, SWAT कमांडो…जानें कितनी टाइट रहेगी तहव्वुर राणा की सिक्योरिटी?