---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़, SI पर हमले में शामिल थे दोनों आरोपी

Encounter in Delhi: दिल्ली पुलिस ने आज सुबह 4ः30 बजे पटेल नगर क्षेत्र में दो बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया। दोनों बदमाशों को इलाज के लिए हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 25, 2025 11:02
Delhi Police Encounter
Delhi Police Encounter

Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस ने देर रात सब इंस्पेक्टर पर चाकूबाजी करने वाले 2 बदमाशों का एनकांउटर कर दिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार हमले में घायल सब इंस्पेक्टर का अभी भी हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है। हमले के बाद से ही पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

मामले की जानकारी देते हुए सेंट्रल डीसीपी हर्षवर्धन ने बताया कि घटना आज सुबह 4ः30 बजे की है। दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था कि पटेल नगर इलाके में उन बदमाशों की मूवमेंट हो सकती है। ये वही बदमाश हैं जिन्होंने आनंद विहार इलाके में राजेंद्र नगर के पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर घायल हुए थे। वहीं चाकू मारने वाले आरोपी राजू भी अरेस्ट किया जा चुका है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः CAG रिपोर्ट में दिल्ली की फ्री बस सेवा पर बड़ा खुलासा, DTC को कैसे 35 हजार करोड़ का घाटा?

तीन दिन पहले रोहिणी में हुआ एनकाउंटर

बता दें कि तीन दिन पहले भी क्राइम ब्रांच की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को अरेस्ट किया था। एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल भी हुआ था। जिसे इलाज के लिए हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ रोहिणी इलाके में हुई थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक बड़े गैंग शूटर्स के मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने घेरा बनाकर आरोपियों को पकड़ने का प्लान बनाया था।

ये भी पढ़ेंः CAG Report क्या? आज दिल्ली विधानसभा में होगी पेश, रिपोर्ट से क्या-क्या होगा खुलासा

First published on: Feb 25, 2025 10:56 AM

संबंधित खबरें