Delhi News: साइबर क्राइम आज के समय में एक बड़ी समस्या बन गया है। किसी न किसी के साथ रोजाना ही साइबर क्राइम की घटनाएं सामने आती हैं। साइबर क्राइम करने वाले गैंग अक्सर ही मासूम लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उनकी मेहनत की कमाई चुटकियों में ऐंठ लेते हैं। इसी बीच, दिल्ली पुलिस की साइबर सेल, क्राइम ब्रांच ने यूट्यूब कर्मचारी बनकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी का नाम शाहिद है, जो राजस्थान के भरतपुर जिले का रहने वाला है। वह ‘राहुल शर्मा फ्रॉम यूट्यूब’ के नाम से लोगों को धमकी देता था और उनकी निजी वीडियो यूट्यूब पर डालने की बात कहकर पैसे ऐंठता था। पीड़ित ने नवंबर 2022 में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे ‘यूट्यूब कर्मचारी राहुल शर्मा’ का फोन आया। कॉलर ने उसे ब्लैकमेल करते हुए कहा कि उसके पास पीड़ित की आपत्तिजनक वीडियो है और पैसे न देने पर वह उसे सोशल मीडिया पर डाल देगा।
🚨🚨 THE DREADED “RAHUL SHARMA FROM YOUTUBE” ARRESTED BY CYBER CELL, CRIME BRANCH FOR EXTORTION! 🚨🚨
💥 Cyber Criminal Busted! 💥
---विज्ञापन---🔴 Accused posed as 🛑 “Rahul Sharma,” a fake YouTube employee
🔴 Blackmailed victims by threatening to upload their private videos on YouTube 🎥💀… pic.twitter.com/cWtcSp78dt— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) February 25, 2025
जांच में हुआ खुलासा
पुलिस की जांच में पता चला कि ‘राहुल शर्मा’ संदीप अग्रवाल नामक एक गिरोह के सदस्य के रूप में काम कर रहा था। पीड़ित ने डरकर 3,61,000 रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए। फिर भी उसे ब्लैकमेल के फोन आते रहे और उसने कई बार में 25 लाख रुपये और दिए।
आरोपी यमुनानगर से गिरफ्तार
पुलिस ने तकनीकी और जमीनी निगरानी के जरिए आरोपी शाहिद को यमुनानगर, हरियाणा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह वासिम नामक व्यक्ति के संपर्क में आया था, जो माजिद के नेतृत्व वाले सेक्सटॉर्शन गिरोह से जुड़ा था। आरोपी ‘राहुल शर्मा फ्रॉम यूट्यूब’ और ‘दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार’ बनकर लोगों को ब्लैकमेल करता था। उसने सैकड़ों लोगों को इसी तरह ठगा है।
ये भी पढ़ें- Noida में कब से शुरू होगा इंटरचेंज का काम? दो एक्सप्रेसवे के जुड़ने से दिल्ली-NCR को मिलेगी रफ्तार