Delhi Chinese Mobile Signal Jammers: दिवाली से पहले दिल्ली में बड़ी साजिश का अंदेशा जताया जा रहा है। खासकर रोहिणी में हुए बम ब्लास्ट के बाद से दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। वहीं अब दिल्ली के पालिका बाजार से चीनी मोबाइल सिग्नल जैमर्स पकड़े गए हैं। इसके बाद से ही दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस पर हड़कंप मच गया है। पुलिस ने अवैध जैमर्स जब्त करते हुए आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है। हालांकि पालिका बाजार में जैमर्स देखने के बाद सभी के होश उड़ गए हैं।
जैमर्स का इस्तेमाल कानूनी अपराध
सूत्रों के अनुसार आज यानी रविवार की सुबह दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस के बेसमेंट में स्थित पालिका बाजार में एक-दो नहीं बल्कि ढेर सारे जैमर्स जब्त किए हैं। दरअसल कुछ दुकानदार अवैध तरीके से मोबाइल फोन सिग्नल जैमर्स का इस्तेमाल कर रहे थे। दिल्ली पुलिस ने जैमर्स रखने वाले दुकानदारों को भी हिरासत में ले लिया है। बता दें कि कैबिनेट सचिवालय ने जैमर्स के इस्तेमाल और बिक्री पर रोक लगा रखी है। इनका इस्तेमाल करना या बेचना कानूनी अपराध माना जाता है।
यह भी पढ़ें- ‘दिल्ली एयरपोर्ट पर बम है…’, धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, वारदात के पीछे सामने आई ये वजह
जैमर्स का इस्तेमाल
बता दें कि पालिका बाजार में जैमर्स की वजह से 50 स्क्वायर यार्ड एरिया में नेटवर्क नहीं आ रहा था। कानूनी रूप से जैमिंग का इस्तेमाल सुरक्षाबल समेत कुछ सीमित लोग ही कर सकते हैं। कैबिनेट सचिवालय ने इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है। आमतौर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और सुरक्षाबलों के काफिले के साथ जैमर्स चलते हैं, जिससे आसपास के सिग्नल ब्लॉक हो जाते हैं। इससे उनके खिलाफ रची जाने वाली साजिशों के सफल होने की संभावना कम हो जाती है।
Chinese mobile jammers seized in Delhi’s Palika Bazaar, shop owner arrested
Government regulations prohibit individuals from selling mobile jammers and dealers require a licence and the necessary documentation pic.twitter.com/6ArzUigkR8
— The Contrarian 🇮🇳 (@Contrarian_View) October 27, 2024
रोहिणी ब्लास्ट के बाद अलर्ट पर दिल्ली
दिल्ली पुलिस जैमर्स रखने वाले दुकानदारों से पूछताछ कर रही है। हाल ही में हुए रोहिणी बम ब्लास्ट के बाद से पुलिस हाई अलर्ट पर बै। पुलिस ने रोहिणी समेत दिल्ली की सभी बड़ी बाजारों पालिका बाजार, न्यू लाजपत राय मार्केट जैसी कई जगहों पर छानबीन शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस संदिग्धों को फौरन हिरासत में ले रही है।
Delhi Police has seized Chinese mobile signal jammers from the Palika bazar Market
Police arrested a shopkeeper for the illegal possession of a mobile phone signal jammer.#DelhiPolice #DelhiNews pic.twitter.com/K2BPqi4Sdc
— Sakshi (@sakkshiofficial) October 27, 2024
25 हजार में खरीदा था जैमर
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने चीनी जैमर्स रखने वाले 58 वर्षीय दुकानदार रवि शंकर माथुर को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने जैमर के अलावा 10 एंटीना भी बरामद किए हैं। रवि शंकर का कहना है कि उसने यह जैमर न्यू लाजपत राय मार्केट से 25,000 में खरीदा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें- गैंगस्टर के इश्क में अनु बनी डॉन! कौन है ये, जिसने दिल्ली के बर्गर किंग में बिछाया ‘मौत का जाल