---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली के लिए 72 घंटे खतरनाक; 10 इलाकों में AQI आज भी 300 पार, कब तक जहरीली रहेगी हवा?

Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। अगले 72 घंटे काफी खतरनाक बताए गए हैं, क्योंकि स्मॉग और ज्यादा बढ़ने वाला है। दिवाली के बाद ठंड बढ़ने से स्मॉग और बढ़ने की संभावना है। आइए जानते हैं कि आज दिल्ली और इसके बड़े इलाकों में कितना स्मॉग है?

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Oct 29, 2024 09:19
Delhi AQI better after Diwali

Delhi NCR AQI Latest Update: देश की राजधानी दिल्ली के लिए अगले 72 घंटे खतरनाक साबित हो सकते हैं। दिल्ली ने पिछले कई दिनों से स्मॉग की चादर ओढ़ी हुई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स हर रोज 300 के पार जा रहा है। आज 29 अक्टूबर की सुबह AQI 274 है, लेकिन अगले 3 दिन में दिल्ली की हवा और जहरीली हो सकती है। अभी तक वायु प्रदूषण वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण बढ़ा, लेकिन अगले 3 दिन में वायु प्रदूषण दिवाली पर पटाखे बजने के कारण फैल सकता है। हालांकि दिल्ली सरकार ने पटाखों पर बैन लगाया हुआ है। ग्रैप-1 और ग्रैप-2 के नियम भी राजधानी में लागू हैं। बावजूद इसके प्रदूषण बढ़ने की संभावना जताई जा रहा है। आइए जानते हैं कि दिल्ली में AQI के हालात कैसे हैं?

 

---विज्ञापन---

सोमवार-रविवार को ऐसा रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को दक्षिण-पूर्वी हवाओं के कारण दिल्ली के प्रदूषण स्तर में सुधार हुआ, लेकिन दिवाली के आसपास दिल्ली को दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है। उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से खेतों में लगी आग से प्रदूषक हवा में घुल जाएंगे। दिवाली पर पटाखे फोड़ने की संभावना है, इसलिए राजधानी में वायु प्रदूषण बढ़ सकता है। सोमवार को दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे 304 (बहुत खराब) था। शाम 6 बजे तक यह 299 (खराब) और रात 10 बजे 288 हो गया। रविवार को शाम 4 बजे AQI 356 (बहुत खराब) था। 21 इलाकों में भी हवा खराब थी, जिनमें सबसे ज़्यादा प्रभावित स्टेशन बुराड़ी (365) और उसके बाद मुंडका (348) था।

 

पराली जलाने की घटनाओं से बढ़ा प्रदूषण

स्काईमेट मौसम विज्ञान के उपाध्यक्ष महेश पलावत के अनुसार, दिल्ली में आज 274 AQI 10-18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली दक्षिण-पूर्वी हवाओं के कारण हुआ है। 26 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने लगीं और पराली जलाने की घटनाएं भी घटी। रविवार और सोमवार को दिन के दौरान 10-18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, मंगलवार से कम होने की संभावना है। केंद्र के DSS के आंकड़ों से पता चला है कि रविवार को दिल्ली के PM 2.5 में पराली जलाने का योगदान लगभग 3.34% था। यह शनिवार को लगभग 5.5% और शुक्रवार को 14.6% से कम था। इस मौसम में दिल्ली के PM 2.5 में इजाफा होने का प्रमुख कारण 23 अक्टूबर को 15.97% पराली में आग लगने की घटनाएं रहीं।

 

अधिकारियों को दिए गए कड़े निर्देश

पूर्वानुमान लगाया गया है कि 31 अक्टूबर को दिवाली दिल्ली का प्रदूषण स्तर बहुत खराब हो सकता है। 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक AQI काफी खराब रहेगा। दिवाली तक हवा की दिशा में भी बदलाव होने का अनुमान है। हवा की दिशा बदलकर उत्तर-पश्चिमी हो जाएगी। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने एक बयान में कहा कि उसने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के राज्यों और दिल्ली की सरकारों को निर्देश जारी किए हैं, जिसमें ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के उपायों-नियमों को सख्ती से लागू करने को कहा गया है। मशीन से सड़क की सफाई और पानी का छिड़काव करने को कहा गया है। एंटी-स्मॉग गन लगाने के लिए ऊंची इमारतों की पहचान करने और वायु प्रदूषण के हॉटस्पॉट चिह्नित करने को कहा गया है।

First published on: Oct 29, 2024 08:59 AM

संबंधित खबरें