Delhi Air Quality : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में एयर क्वालिटी, एक दिन पहले पुअर स्टेज से बेहतर होकर रविवार को मिडिल स्टेज में पहुंच गई। रविवार को दिल्ली का AQI 164 रहा, बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली का प्रदूषण स्तर शनिवार को पुअर क्वालिटी(AQI 216) में रहा था, इससे एक दिन पहले शुक्रवार को यह 212 दर्ज किया गया। वहीं रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 37 और 22 डिग्री सेल्सियस रहा।
हर बार बिगड़ते हैं हालात
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली एनसीआर के लोगों को जहरीले प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है, सर्दियों के दौरान दिल्ली और कई नार्थ स्टेट में वायु प्रदूषण बढ़ जाता है, जिसका मुख्य कारण मौसम संबंधी कारक और पराली जलाने से होने वाला प्रदूषण है।
GRAP स्टेज- I के बाद सुधार
बहरहाल, GRAP स्टेज- I लागू होने के बाद एयर क्वालिटी में सुधार हुआ है, लेकिन अभी पूरी तरह से इससे निजात पाने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं, अनुमान है कि 9 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक एयर क्वालिटी पुअर स्टेज में रह सकती है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को एक महीने तक चलने वाला एंटी डस्ट कैंपेन शुरू किया, जो 7 नवंबर तक चलेगा।