Delhi air pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार के बाद एक बार फिर सीएक्यूएम ने ग्रैप-4 के प्रतिबंध हटा दिए हैं। आज गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 302 दर्ज किया गया जोकि बहुत खराब की श्रेणी में आता है। हालांकि दिल्ली ग्रैप-3 के प्रतिबंध लागू रहेंगे। बता दें कि ग्रैप-4 के प्रतिबंध तब लगाए जाते हैं, जब एक्यूआई 400 के पार हो जाता है। ऐसे में अब दिल्ली में ग्रैप-3 के प्रतिबंध लागू रहेंगे।
ग्रैप-3 के ये प्रतिबंध रहेंगे लागू
निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि सरकारी परियोजनाओं को इससे छूट है।
पत्थर तोड़ने का काम पूरे एनसीआर में बंद रहेगा।
खनन संबंधी गतिविधियां भी बंद रहेगी।
वेल्डिंग और गैस कटिंग का काम भी बंद रहेगा।
कच्ची सड़कों पर निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही
ओपन ट्रेंच सिस्टम द्वारा सीवर लाइन, ड्रेनेज और केबल बिछाने का काम।
धूल और प्रदूषण फैलाने वाली सीएंडडी गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा।
एनसीआर में केवल ईवी, सीएनजी और बीएस 4 डीजल बसों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
पांचवी तक की कक्षाएं हाईब्रिड मोड में चलाई जाएंगी। दिल्ली के अलावा एनसीआर के अन्य इलाकों के लिए प्रशासन दिशा-निर्देशों के तहत निर्णय लेने को स्वतंत्र है।
ये भी पढ़ेंः कोहरे और ठंड के बाद दिल्ली में गरजे बादल, IMD ने जारी किया आज के मौसम का अपडेट
दिल्ली में आज कैसा रहा मौसम?
इस बीच आज दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई। जिससे राजधानी दिल्ली का एक्यूआई गंभीर से खराब श्रेणी में पहुंच गया। इस बीच मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। वहीं लो विजिबिलटी के कारण 29 ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित हुई। आईएमडी ने शुक्रवार सुबह भी घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में ग्रैप-4 फिर से लागू, जानें क्या बंद रहेगा और खुला?