---विज्ञापन---

Delhi NCR Air Quality: दिवाली के दूसरे दिन भी दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार नहीं, राजधानी में AQI 389

Delhi NCR Air Quality: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा था कि अगली बैठक तक bs3 पेट्रोल और bs4 डीजल की गाड़ियों पर पाबंदी रहेगी।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 14, 2023 09:46
Share :
Delhi NCR Air Quality

Delhi NCR Air Quality: दिवाली के अगले दिन यानी सोमवार को दिल्ली में AQI 999 तक पहुंच गया था, इससे एक दिन पहले शाम को AQI 218 दर्ज किया गया है। वहीं, बात आज की करें तो मंगलवार को दिल्ली में अभी भी हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। मंगलवार सुबह राजधानी दिल्ली का कलेक्टिव AQI 389 दर्ज किया गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के आरके पूरम में AQI 417, पंजाबी बाग 410, आईटीओ 430 और जहांगीरपुरी में 428 AQI दर्ज किया गया।

वहीं, आनंद विहार में AQI 360 दर्ज किया गया। इसके अलावा नोएडा में AQI 385, गाजियाबाद में 237, फरीदाबाद में 274, गुरुग्राम में AQI 405 दर्ज किया गया है। बता दें कि सोमवार को गाजियाबाद में AQI 349, ग्रेटर नोएडा में 342 , गुरुग्राम में 349, नोएडा में 363 और फरीदाबाद में 370 दर्ज किया गया था।

तीन दिन पहले मिली थी बारिश से राहत

बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण के चलते सरकार ने कई सारे नियम और पाबंदियां लगाई थीं। बावजूद इसके दिल्ली का प्रदूषण स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा था लेकिन तीन दिन पहले हुई बारिश ने अचानक प्रदूषण का स्तर घटा दिया, जिसके चलते लोगों को साफ हवा का आनंद एक बार फिर मिलना शुरू हो गया था। लेकिन दिवाली की शाम तक तो दिल्ली NCR का मौसम ठीक था, लेकिन देर रात तक हुई आतिशबाजी से दिल्ली NCR में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: पॉल्यूशन से निपटने के लिए NDMC का बड़ा फैसला, पार्किंग शुल्क को बढ़ाकर दोगुना किया

बढ़ते प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पटाखों और अतिशबाजी की बिक्री और भंडारण के साथ-साथ इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाई थी। लेकिन दिवाली पर हुई आतिशबाजी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए दिल्ली-एनसीआर में पटाखे बेचे और जलाए गए थे।

दिल्ली में लगाई गईं पाबंदियां

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा था कि अगली बैठक तक bs3 पेट्रोल और bs4 डीजल की गाड़ियों पर पाबंदी रहेगी। वहीं, किसी भी तरीके के कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें: दिवाली में अचानक से बढ़े प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में फिर ग्रेप 4 की पाबंदियां लागू, जानें किस-किस पर पाबंदी

First published on: Nov 14, 2023 09:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें