Delhi Air Quality : दिल्ली वालों के लिए लगातार एयर पॉल्यूशन का संकट बढ़ता जा रहा है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली का प्रदूषण स्तर शनिवार को लगातार दूसरे दिन पुअर क्वालिटी में रहा, AQI, जो शुक्रवार के दिन 212 था, वह 216 पहुंच गया। वहीं रविवार सुबह की बात करें तो आनंद विहार का AQI 248(खबर लिखे जाने तक) दर्ज किया गया है।
दिल्ली NCR की हवा जहरीली
बता दें कि साढ़े तीन महीने बाद दिल्ली की हवा जहरीली हो रही है, इसकी मुख्य वजह टेम्प्रेचर में गिरावट, मंद हवा और पड़ोसी राज्यों में खेतों में जलाए जा रहे फसलों के अवशेष हैं। शनिवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम 20.9 डिग्री रहा, वहीं आसमान साफ रहने से रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 36 और 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
एंटी डस्ट कैंपेन शुरू
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को एक महीने तक चलने वाला एंटी डस्ट कैंपेन शुरू किया, जो 7 नवंबर तक चलेगा। उन्होंने शनिवार को वजीरपुर का दौरा किया, जो 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट में से एक है, और एयर क्वालिटी में सुधार के लिए किए जा रहे उपायों का औचक निरीक्षण किया। बहराल, दिल्ली NCR वालों को वायु प्रदुषण से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।