---विज्ञापन---

दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी ने पत्नी, 6 साल की बेटी की हत्या की, खुद भी लगाई फांसी; 13 साल का बेटा हमले में बचा

Delhi Crime News: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के एक कर्मचारी ने मंगलवार को दिल्ली के शहादरा में अपनी पत्नी, बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आरोपी की पहचान 43 साल के सुशील कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा […]

Edited By : Om Pratap | Updated: May 17, 2023 12:09
Share :
Rajasthan News

Delhi Crime News: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के एक कर्मचारी ने मंगलवार को दिल्ली के शहादरा में अपनी पत्नी, बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आरोपी की पहचान 43 साल के सुशील कुमार के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि पत्नी और बेटी पर हत्या के दौरान उसने 13 साल के बेटे पर भी हमला किया था लेकिन उसकी जान बच गई। अस्पताल में घायल बेटे का इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, सुशील कुमार अपनी पत्नी अनुराधा (40 साल), छह साल की बेटी और 13 साल के बेटे के साथ ज्योति कॉलोनी इलाके में रहता था। सुशील डीएमआरसी के पूर्वी विनोद नगर डिपो में मेनटेनेंस सुपरवाइजर था।

साथी कर्मी ने फोन किया तो बोला- सबको मार डाला

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर में एक पीसीआर कॉल आई थी। फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि उसका सहयोगी सुशील कुमार कार्यालय नहीं आया है। जब उसने सुशील को फोन किया तो वह कॉल पर रोने लगा और बोला कि उसने सबको मार डाला है।

मामले की जानकारी के बाद पुलिस सुशील के घऱ पहुंची तो वहां तीन शव मिले। सुशील फंदे से लटका था जबकि पत्नी और बेटी की लाश जमीन पर पड़ी थी। पुलिस को दंपति का 13 साल का बेटा भी घायल हालत में मिला, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

इंटरनेट पर खोजा फांसी लगाने का तरीका

पुलिस ने कहा कि अपने परिवार के सदस्यों को चाकू मारने के बाद सुशील ने खुद को फांसी लगाने से पहले इंटरनेट पर ‘गांठ कैसे बांधें’ खोजा। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीमों ने क्राइम सीन का मुआयना किया है। प्रथम दृष्टया यह सुशील द्वारा हत्या और आत्महत्या का मामला लगता है। जांच जारी है।

First published on: May 17, 2023 12:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें