---विज्ञापन---

पत्नी की हत्या कर शख्स ने कहा- बाथरूम में गिरने से हुई मौत; बेटे ने पुलिस के सामने खोल दी पोल

Delhi man killed wife said died due to falling in bathroom: शख्स ने पत्नी की हत्या कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन मृतका के बेटे ने पुलिस को सारी सच्चाई बता दी।

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 16, 2024 16:34
Share :
Delhi man killed wife said died due to falling in bathroom

Delhi Man Killed Wife Said Died Due To Falling In Bathroom: दिल्ली में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी ने कहा कि बाथरूम में गिरने से उसकी पत्नी की मौत हुई है। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद शख्स के बेटे ने पुलिस को बताया कि बाथरूम में गिरने से मेरी मां की मौत नहीं हुई है, बल्कि मेरे पिता ने ही उनकी हत्या की है। मामला दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर इलाके की है।

आरोपी पति की पहचान 52 साल के वेद प्रकाश, जबकि मृतक की पहचान 50 साल की सुशीला के रूप में हुई है। बेटे की गवाही के बाद पुलिस के आरोपी वेद प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कमिश्नर साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि चौधरी ने कहा कि अंबेडकर नगर पुलिस के पास को बुधवार सुबह हकीम अब्दुल हमीद सेंटेनरी (HAHC) अस्पताल से फोन आया था। पुलिस को जानकारी दी गई कि सुशीला नाम की महिला को मृत लाया गया था। जानकारी के बाद पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

---विज्ञापन---

महिला के गले पर मिले निशान

पुलिस कमिश्नर (साउथ) चंदन चौधरी ने कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक महिला के गला घोंटने और नाखूनों के निशान थे। महिला के चेहरे पर सूजन था और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान थे।  उधर, दंपति के 28 साल के बेटे आकाश ने पुलिस को बताया कि मैंने पहले पुलिस में पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। मेरे पिता ने 2021 में मेरी मां पर कैंची से वार किया था। जानकारी के मुताबिक, वेद प्रकाश और सुशील ने 30 साल पहले इंटरकास्ट मैरिज की थी।

आकाश ने बताया कि मदनगीर इलाके में एक ही बिल्डिंग में मैं और माता-पिता अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं। मंगलवार की शाम उसके माता-पिता के बीच काम के लिए बाहर जाने को लेकर विवाद हुआ। घर में मौजूद आकाश ने माता-पिता को शांत कराया। फिर आकाश अपनी पत्नी के साथ अपने फ्लैट में चला गया। आकाश ने बताया कि उसके पिता ने बुधवार सुबह करीब 6 बजे उसे फोन किया और ग्राउंड फ्लोर पर आने के लिए कहा। जब आकाश वहां पहुंचा तो उसने देखा कि मां के शव को पिता बाहर की ओर खींच रहे थे।

---विज्ञापन---

अस्पताल लेकर पहुंचा, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

आकाश ने कहा कि मैं अपनी मां को लेकर अस्पताल पहुंचा लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि मेरे पिता, हर वक्त मेरी मां के साथ झगड़ते थे। मैं चाहता हूं कि उन्हें सजा-ए-मौत दी जाए। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कबूल किया कि मंगलवार रात करीब दो बजे अपनी पत्नी की चादर से गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर उसके चेहरे पर लकड़ी के डंडे से वार किया और शव को बाथरूम में ले जाकर रख दिया। आकाश ने कहा कि उसके पिता ने पूरे मामले में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

(tntechoracle)

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 20, 2023 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें