---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi: करोलबाग के मॉल में लगी भीषण आग, लिफ्ट में फंसकर एक की मौत

दिल्ली करोल बाग में बीती शाम एक विशाल मॉल में आग लग गई। वहां पूरी बिल्डिंग में आग लगी हुई थी; बेसमेंट, ग्राउंड+3 और ऊपर कुछ अस्थायी सेटअप भी आग लगी हुई थी। आग लगने का कारण साफ नहीं है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jul 5, 2025 08:35

दिल्ली करोल बाग में बीती शाम एक विशाल मॉल में आग लग गई। वहां पूरी बिल्डिंग में आग लगी हुई थी; बेसमेंट, ग्राउंड+3 और ऊपर कुछ अस्थायी सेटअप भी आग लगी हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि वैकल्पिक सीढ़ियां पूरी तरह से सामान से भरी हुई थीं। मुख्य पहुंच पूरी तरह से जल रही थी। फिलहाल, तीसरी मंजिल पर आग लगी हुई है और वहां तेल और घी जमा है। बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, पहली मंजिल और दूसरी मंजिल समेत बाकी बिल्डिंग को बुझा दिया है। आग लगने के दौरान बिजली कट गई थी। डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने बताया कि लिफ्ट में मौजूद एक व्यक्ति बीच में ही रुक गया था। उसे बाहर निकाला और अस्पताल भेज दिया है।

लिफ्ट में फंसे युवक की मौत

दिल्ली के करोल बाग इलाके में विशाल मेगा मार्ट में आग लगने के बाद आग बुझाने का काम जारी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, कुमार धीरेंद्र प्रताप सिंह (25) लिफ्ट में फंसे पाए गए। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। करोल बाग थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

---विज्ञापन---

कब हुआ हादसा?

यह घटना बीती शाम दिल्ली के करोल बाग में विशाल मेगा मार्ट में अचानक भयंकर आग लग गई। मौके पर आग लगने की जानकारी दमकल को दी गई। फिर आग बुझाने का काम किया गया। आग तीसरी मंजिल पर लगी है, जिसे बुझाने का काम जारी है। डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने बताया कि तीसरे फ्लोर पर आग लगी हुई है और वहां तेल और घी रखा है। बाकी जगह लगी आग को बुझा दिया गया है।

कब लगी मॉल में आग? 

खबर के मुताबिक, आग लगने के दौरान ही लाइट कट गई थी। इसलिए लिफ्ट रूक गई, जिसमें एक शख्स फंसकर रह गया। उसे बाहर निकाला गया, फिर उसे अस्पताल भेजा गया। वहां मौजूद लोगों को कोई हानि नहीं हुई। उन्हें सेफली बाहर निकाला गया। अधिकारी के मुताबिक,  आग बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से शुरू हुई थी। क्योंकि वहां कपड़े और प्लास्टिक का सामान रखे होने की आशंका जताई गई, जिस वजह से आग लगी है।

ये भी पढ़ें-  दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ 8 दिन तक होगी लगातार बारिश, येलो अलर्ट जारी

First published on: Jul 05, 2025 07:16 AM