---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्‍ली के IGI अस्‍पताल में मरीज की शर्मनाक हरकत, फीमेल वार्ड में निर्वस्त्र होकर मास्टरबेट

Delhi Indira Gandhi Hospital: 19 वर्षीय मरीज बुखार की शिकायत पर अस्पताल पहुंचा था। सुबह के 4 बजे नर्स मरीज को इंजेक्शन देने के लिए वार्ड के कॉरिडोर में पहुंची, फिर उसने जो देखा तो हैरत में पड़ गई।

Author Edited By : Nandlal Sharma Updated: Aug 14, 2024 13:46
दिल्ली के आईजीआई अस्पताल में मरीज की हरकतें देख नर्स घबरा गई। फोटोः दिल्ली24
दिल्ली के आईजीआई अस्पताल में मरीज की हरकतें देख नर्स घबरा गई। फोटोः दिल्ली24

Delhi Indira Gandhi Hospital: दिल्ली के इंदिरा गांधी अस्पताल में कांड हो गया है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल की एक नर्स रात की ड्यूटी में मरीज को इंजेक्शन देने के लिए अस्पताल के कॉरिडोर में पहुंची तो उसकी चीख निकल गई। नर्स ने जो देखा वो चौंकाने करने वाला था। दरअसल अस्पताल में अन्य दिनों की तरह ही आमने-सामने बने मेल वॉर्ड और फीमेल वॉर्ड में मरीज भर्ती थे। इस दौरान यहां एक 19 साल का लड़का भी मेडिसिन मेल वॉर्ड में भर्ती होने के लिए आया। लड़के को बुखार की शिकायत थी, उसके साथ उसके पिता भी अटेंडेंट के तौर पर थे। मामला 11 अगस्त की सुबह का है।

ये भी पढ़ेंः 15 अगस्त पर दिल्ली में बंद रहेंगी ये सड़कें, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

---विज्ञापन---

मरीज ने उतारे कपड़े

इसी दौरान अस्पताल की नर्स मरीज को इंजेक्शन देने के लिए वार्ड के कॉरिडोर में पहुंची, समय करीब सुबह के 4 बजे का था। नर्सिंग स्टाफ मरीज को इंजेक्शन लगाने के लिए वार्ड के बाहर कॉरिडोर में पहुंची तो उसने देखा कि वह रोशनी कम थी, लेकिन 19 साल का वह मरीज पूरी तरह नंगा होकर फीमेल कॉरिडोर के पास घूम रहा था और मास्टरबेट कर रहा था। कम रोशनी में मरीज की ऐसी हरकतें देख नर्स की चीख निकल गई।

ये भी पढ़ेंः 1 जुलाई के बाद अप्राकृतिक संबंध बनाना अपराध है या नहीं? दिल्ली HC ने केंद्र से पूछा जरूरी सवाल

---विज्ञापन---

मरीज को नग्न अवस्था में मास्टरबेट करते देख मरीज बुरी तरह घबरा गई। उसकी आवाज पर अस्पताल के अन्य स्टाफ भी बाहर आ गए। सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर कॉरिडोर की तरफ भागे। नर्स एकदम घबराई हुई थी और भागर अपने नर्सिंग रूम में छुप गई। वह काफी देर तक बाहर नहीं निकली।

अस्पताल से भागे बाप-बेटे

डॉक्टरों ने नग्न अवस्था में घूम रहे मरीज को जैसे-तैसे पकड़ा। सिक्योरिटी को बुलाया गया, तब जाकर मरीज को जैसे तैसे वार्ड के अंदर किया गया। अस्पताल के स्टाफ ने मरीज के पिता को जगाया और मामले की जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवा मरीज और उसका पिता कुछ ही घंटे बाद अस्पताल से भाग गए जबकि मरीज की फाइल अस्पताल में ही जमा है। घटना के बाद से अस्पताल का पूरा स्टाफ घबराया हुआ है।

चौपट है IGI अस्पताल की व्यवस्था

रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदिरा गांधी अस्पताल में नेटवर्क इश्यू है। रात के समय में इमरजेंसी में ही डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं। अगर किसी को जरूरत होती है तो इमरजेंसी से ही डॉक्टर पहुंचते हैं। ग्राउंड फ्लोर से ऊपरी फ्लोर पर जाने का रास्ता बिल्कुल सुनसान और अंधेरे से भरा है। सीसीटीवी नदारद है और वहां गॉर्ड भी मौजूद नहीं रहता।

 

First published on: Aug 14, 2024 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें