---विज्ञापन---

मां-बाप मजबूर नहीं कर सकते कि किससे शादी करनी है…; हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला

Delhi High Court's Verdict: जब लड़का-लड़की जवान हो जाते हैं तो उन्हें अपनी पसंद का जीवनसाथी चुनने का पूरा अधिकार है। यह न सिर्फ जीवन का एक अभिन्न अंग है, बल्कि भारतीय संविधान का अनुच्छेद-21 भी इसकी गारंटी देता है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 31, 2023 00:17
Share :

Delhi High Court’s Verdict, नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने अपनी पसंद से शादी करने के बाद परिवार वालों की तरफ से मिल रही धमकियाें के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने सख्त लहजे में टिप्पणी की है कि जवान बेटा-बेटी को माता-पिता मजबूर नहीं कर सकते कि उन्हें किससे शादी करनी और किससे नहीं। यह जिंदगी का एक अहम हिस्सा और संवैधानिक रूप से भी एक युवा को अपनी पसंद का जीवनसाथी चुनने का पूरा अधिकारी है।

पुलिस सुरक्षा के लिए लगाई थी प्रेमी जोड़े ने याचिका

दरअसल, कुछ दिन पहले एक जोड़े ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी कि उन्हें उनके परिवार वालों से जान का खतरा है। अपनी मर्जी से शादी करने के लिए उन्हें लगातार धमकी दी जा रही हैं। उन्होंने अपनी याचिका में अपनी शादी के लिए मंजूरी मांगते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। सोमवार को इस मामले की सुनवाई में हाईकोर्ट ने फैसला इस प्रेमी जोड़े के हक में दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा समन, 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

संविधान के अनुच्छेद-21 का हवाला दिया न्याय पीठ ने

अपने फैसले में व्यस्क युवक-युवती को शादी करने का पूरा अधिकार बताते हुए कोर्ट ने टिप्पणी की है, ‘याचिकाकर्ताओं को अपने व्यक्तिगत निर्णयों और विकल्पों के लिए किसी सामाजिक अनुमोदन की आवश्यकता नहीं है’। न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी की पीठ ने अपने इस आदेश में कहा है, ‘विवाह का अधिकार मानव स्वतंत्रता की घटना है। अपनी पसंद से विवाह करने का अधिकार न केवल सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणा पत्र में रेखांकित किया गया है बल्कि यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद-21 का भी अभिन्न हिस्सा है जिसमें जीवन के अधिकार की गारंटी दी गई है’।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘जनता को इनकम सोर्स जानने का अधिकार नहीं’, इलेक्टोरल बॉन्ड पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को दिया जवाब

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 31, 2023 12:03 AM
संबंधित खबरें