Arvind Kejriwal announced Old Age Pension Scheme: (मोहम्मद युसूफ) दिल्ली के विधानसभा चुनाव से पहले हैं दिल्ली सरकार में दिल्ली के 80 हज़ार नए बुजुर्गों के लिए पेंशन तोहफ़े का ऐलान कर दिया है। दिल्ली सरकार पहले 4,00,000 बुजुर्गों को पेंशन दे रही थी अब यह आंकड़ा बढ़कर 4,80,000 हो गया है। वहीं सरकार ने यह भी बताया है कि पूरे देश सिंगल इंजन की सरकार सबसे ज़्यादा धन राशि दिल्ली में बुजुर्गों को दे रही है।
10,000 से अधिक बुजुर्गों ने किया आवेदन
दिल्ली सरकार के ऐलान के बाद दिल्ली के क़रीब 10,000 से अधिक बुजुर्गों ने सरकारी पोर्टल पर पेंशन के लिए आवेदन कर लिया है। दिल्ली सरकार दिल्ली के बुजुर्गों के लिए साठ साल उनहत्तर साल तक के बुजुर्गों के लिए दो हज़ार रुपये तथा 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए ढाई हज़ार रुपये प्रतिमाह पेंशन दे रही है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि जब अरविंद केजरीवाल जेल में थे तब दिल्ली के बुजुर्गों की पेंशन BJP सरकार में बंद कर दी थी। जैसे ही मैं जेल से बाहर आया था तो मैंने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए फिर से पैंशन शुरू कर दी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बुजुर्गों का हक़ मारना पाप है।
यह भी पढ़ें- DUSU Election Result: शुरुआती रुझानों में ABVP को झटका! NSUI आगे; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
दिल्ली में सबसे ज्यादा पेंशन
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ऐसा पहला राज्य है जहाँ पर सिंगल इंजन की सरकार है और सब से ज़्यादा पेंशन की धनराशि दिल्ली में बुजुर्गों को दी जाती है। जिन राज्यों में BJP की सरकार है और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है यानी कि डबल इंजन की सरकार है वहाँ पर बुजुर्गों के लिए औसतन 500 रुपये से 600 रूपये महीना ही पेंशन दी जाती है।
विकलांग पेंशन के लिए भी रिव्यू स्ट्रक्चर तैयार
दिल्ली सरकार विकलांग पेंशन के लिए भी रिव्यू स्ट्रक्चर तैयार कर रही है। विकलांगों के लिए पेंशन बढ़ोतरी पर विचार कर सरकार कैबिनेट में प्रस्ताव पास करा चुकी है अब इसे जल्द ही विकलांगों के लिए भी ऐलान कर दिया जाएगा। वर्तमान में विकलांगों के लिए प्रतिमाह पांच हज़ार रुपये महीना दिल्ली सरकार दे रही है। वही सरकार विकलांगों के लिए और अन्य सुविधाओं पर भी विचार कर रही है।
दिल्ली में बुज़ुर्गों की पेंशन हमने फिर से शुरू करा दी है। अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे। https://t.co/eC6IyVBlQA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 25, 2024
5 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को मिलेगी पेंशन
दिल्ली के विधानसभा चुनाव से पहले हैं दिल्ली सरकार में दिल्ली के 80 हज़ार नए बुजुर्गों के लिए पेंशन तोहफ़े का ऐलान कर दिया है। दिल्ली सरकार पहले 4,00,000 बुजुर्गों को पेंशन दे रही थी अब यह आंकड़ा बढ़कर 4,80,000 हो गया है। वहीं सरकार ने यह भी बताया है कि पूरे देश सिंगल इंजन की सरकार सबसे ज़्यादा धन राशि दिल्ली में बुजुर्गों को दे रही है।
कितनी मिलेगी पेंशन?
दिल्ली सरकार के ऐलान के बाद दिल्ली के क़रीब 10,000 से अधिक बुजुर्गों ने सरकारी पोर्टल पर पेंशन के लिए आवेदन कर लिया है। दिल्ली सरकार दिल्ली के बुजुर्गों के लिए साठ साल उनहत्तर साल तक के बुजुर्गों के लिए दो हज़ार रुपये तथा 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए ढाई हज़ार रुपये प्रतिमाह पेंशन दे रही है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि जब अरविंद केजरीवाल जेल में थे तब दिल्ली के बुजुर्गों की पेंशन बंद कर दी थी। जैसे ही मैं जेल से बाहर आया था तो मैंने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए फिर से पैंशन शुरू कर दी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बुजुर्गों का हक़ मारना पाप है।
यह भी पढ़ें- 80-90 बार हारने वालों को बहस का हक नहीं… संसद सत्र के पहले दिन विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी