दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बसी झुग्गियों में भीषण आग लग गई। इस घटना में 150 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही 2 शव भी बरामद किए गए हैं। आगजनी को लेकर वीडियो भी सामने आए हैं।
रोहिणी जिले के सेक्टर 17 स्थित श्रीनिकेतन अपार्टमेंट के पास झुग्गियां बसी हैं, जहां भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि आसमान में धुएं के गुबार उठ रहे हैं। आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया है। दिल्ली फायर सेवा की 20 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग बुझा रही हैं।
यह भी पढ़ें : CBI के हत्थे चढ़ा MCD इंस्पेक्टर, इतनी मांगी थी रिश्वत; जांच एजेंसी ने बिछाया था जाल
Delhi | Two bodies have been recovered from the spot. A search and rescue operation is underway: Delhi Police https://t.co/iWD3ZPDwwW
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 27, 2025
पुलिस ने 2 शव किए बरामद
झुग्गियों में आग कैसे लगी? इसे लेकर अभी कुछ पता नहीं चला है। एक झुग्गी में लगी आग ने तेजी से आसपास की झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी में काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से 2 शव बरामद किए।
ITO के पास जंगल में भी लगी आग
दिल्ली के शकरपुर थाना क्षेत्र में स्थित आईटीओ के पास जंगल में रविवार दोपहर को भीषण आग लग गई। दिल्ली दलकम विभाग के अनुसार, आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गीता कॉलोनी फायर स्टेशन के उप-अधिकारी भीमसेन ने बताया कि उन्हें दोपहर 12:07 बजे लक्ष्मी नगर से आईटीओ की ओर जाने वाले लूप पर पेड़ों में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि घटनास्थल फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां भेजी गईं। आग पर काबू पा लिया गया है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली के इस इलाके में मिलेगा 8 लाख का फ्लैट, DDA की स्कीम में 5 दिन और