---विज्ञापन---

Delhi Election : आम आदमी पार्टी का BJP पर बड़ा अटैक, पूछा – घोड़ी चढ़ेगा कौन?

Delhi Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं और तंज कसे जा रहे हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 10, 2025 11:16
Share :
दिल्ली भाजपा और AAP के बीच पोस्टर वॉर

Delhi Election :  दिल्ली चुनाव के बीच भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर वॉर चल रहा है। एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह समेत भाजपा के नेताओं की फोटो शेयर कर पूछ रही है कि घोड़ी कौन चढ़ेगा? तो वहीं भाजपा ने जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल को पूर्वांचलियों का दुश्मन बताया है।

भाजपा पर AAP का हमला

आम आदमी पार्टी ने एक पोस्ट जारी किया, जिसमें एक बरात निकलते दिखाया गया है। इस बरात में भाजपा के तमाम नेताओं को बराती बताया गया लेकिन घोड़ी पर कोई नहीं था। ऐसे में आप ने भाजपा से पूछा कि एक ही सवाल, घोड़ी चढ़ेगा कौन? इस पोस्टर के जरिए आम आदमी पार्टी भाजपा से मुख्यमंत्री चेहरा ना घोषित किए जाने पर सवाल पूछ रही थी।

---विज्ञापन---

केजरीवाल पर बीजेपी का पोस्टर प्रहार

वहीं आप के पोस्टर का जवाब देते हुए भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया और लिखा कि पूर्वांचल समाज का अपमान, शीशमहल के नवाब केजरीवाल की पहचान।

अरविंद केजरीवाल ने कहा- ..तो ये चुनाव नहीं तमाशा है

बता दें कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की थी और फिर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि 15 दिसंबर से 8 जनवरी तक 13 हजार नए वोट बनवाने के लिए आवेदन किए गए हैं। पिछले 15 दिनों में 13 हजार नए वोट बनवाने के लिए एप्लिकेशन। इससे साफ होता है कि ये लोग यूपी, बिहार और आसपास के राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं। साढ़े 18 प्रतिशत वोट अगर किसी विधानसभा से इधर से उधर कर दिए जाएंगे तो फिर चुनाव थोड़ी है, फिर तो सिर्फ तमाशा है।

यह भी पढ़ें : Nupur Sharma की दिल्ली BJP में फिर से एंट्री! बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की अटकलें

मनोज तिवारी ने कहा- हिम्मत कैसे हुई?

अरविंद केजरीवाल के इसी बयान पर भाजपा ने तीखा हमला बोला था। मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल को पूर्वांचल के लोगों को फर्जी कहने की हिम्मत कैसे हुई? अरविंद केजरीवाल समय-समय पर पूर्वांचल के भाई-बहन का अपमान करते रहते हैं। उनके मन में बिहार-यूपी वालों के लिए नफरत भरी हुई है, आज उन्होंने पूर्वांचल के मतदाताओं को नकली मतदाता बताकर हद कर दी है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 10, 2025 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें