Election Commission Responds to Kejriwal Allegations: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग से पहले राजधानी में जमकर सियासत हो रही है। आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्टी लिखकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों का जिक्र करते हुए 4 मांगे रखी थी। जिसमें वाॅलेंटियर्स की सुरक्षा, इंडिपेंडेंट इलेक्शन ऑब्जर्वर, पुलिस वालों को सस्पेंड करने जैसी मांगे शामिल थी। अब इस पर चुनाव आयोग ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर आरोपों का जवाब दिया है।
चुनाव आयोग ने कहा कि आप कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को लेकर एक भी शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई। अगर कार्यकर्ताओं से मारपीट की कोई शिकायत दर्ज होती तो अधिकारी चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार कार्रवाई करते। वहीं निष्पक्ष चुनाव और पोर्टल पर मिल रही शिकायतों पर आयोग लगातार कार्रवाई कर रहा है। जबकि राजधानी में हो रही घटनाओं पर पैनी नजर भी रख रहा है। आयोग के अनुसार 7 जनवरी 2025 से नई दिल्ली विधानसभा में दर्ज हुई 115 शिकायतों पर कार्यवाही की गई है। इसके अलावा 8.9 करोड़ की ड्रग्स, 36 लाख कैश, 144 लीटर शराब और 1.22 करोड़ रुपये की कीमती चीजें नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से पकड़ी गई है।
चुनाव आयोग ने बताया कि 7 जनवरी 2025 से दिल्ली की 70 विधानसभाओं से आई 6 हजार से अधिक शिकायतों पर आयोग ने नियमानुसार कार्रवाई की है। वहीं पूरे राजधानी क्षेत्र से अब तक 38.72 करोड़ कैश, 1.32 लाख लीटर शराब, 88 करोड़ का ड्रग्स बरामद किया गया है।
वहीं इंडिपेंडेंट ऑब्जर्वर को नियुक्ति को लेकर आयोग ने कहा कि पहले ही दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में जनरल ऑब्जर्वर, एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर और पुलिस ऑब्जर्वर की नियुक्ति की जा चुकी है। आयोग ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को प्रचार करने की स्वतंत्रता है, ऐसे में अगर किसी कार्यकर्ता के साथ मारपीट या धमकी दी जाती है तो उस पर नियमों के तहत एक्शन लिया जाएगा। वहीं निष्पक्ष चुनाव को लेकर केजरीवाल द्वारा जताई गई चिंता पर आयोग ने लिखा कि पहले ही संवेदनशील पोलिंग बूथों की पहचान कर ली गई है ताकि शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराया जा सके।
ये भी पढ़ेंः प्रचार वाहन पर हमले के बाद बिफरी AAP, बोली- ‘BJP के गुंडों ने पुलिस की मौजूदगी में की तोड़फोड़’