---विज्ञापन---

DELHI में चेन स्नैचिंग के ट्रेनिंग कैंप! YouTube से लेकर सही बाइक का चुनाव, कैसे 5 चरणों में होता है कोर्स पूरा?

Delhi daily chain snatching case study report: दिल्ली में आए दिन चेन स्नैचिंग के मामले सामने आते रहते हैं। रोज पुलिस लगभग 21 मामले दर्ज करती है। लेकिन अब पुलिस सूत्रों से पता चला है कि अपराधी किस तरीके से लूट की वारदात करते हैं। लूट के लिए वीडियो देखे जाते हैं कि इसको कैसे अंजाम देना है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 21, 2023 10:42
Share :
Delhi Crime News
दिल्ली में लुटेरे गिरफ्तार।

Delhi daily chain snatching case study report: दिल्ली में रोज कहीं न कहीं चेन स्नैचिंग की वारदात सामने आती है। पुलिस लगभग रोज 21 मामले दर्ज करती है। लेकिन अब सामने आया है कि पेशेवर अपराधी अपने साथ लोगों को जोड़ने के लिए किस तरह के हथकंडे अपनाते है। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि चेन स्नैचिंग से पहले बदमाश पूरी तरह से तैयारी करते हैं। बाकायदा इसके लिए पहले ट्रेनिंग दी जाती है।

यह भी पढ़ें-कॉलगर्ल से मिलाने के नाम पर ब्लैकमेलिंग का खेल, 74 साल के बुजुर्ग से दो लोगों ने 30 लाख ठगे

---विज्ञापन---

एक हिसाब से ऐसे कई ट्रेनिंग कैंप राजधानी में चल रहे हैं। इन्हें चेन पुलिंग सिखाने की पाठशाला भी कह सकते हैं। लगातार बढ़ रही वारदात के बाद लोग भी परेशान हैं। मोबाइल, चेन, सामान या कुछ और चीज। जिसे कभी भी स्नैचर हमला करके लूट सकते हैं। लेकिन शातिर अपराधी नौसिखियों को अपने साथ वारदात में जोड़ने से पहले ट्रेनिंग मुहैया करवाते हैं। ये ट्रेनिंग कई चरणों में होती है।

ट्यूब वीडियो

नौसिखियों को शातिर बदमाश यूट्यूब वीडियो दिखाते हैं। इन वीडियो में दिखाया जाता है कि चेन पुलिंग के बाद कैसे सेफ भागना है। कैसे कीमती सामान पर हाथ साफ करना है। ये नए स्नैचर को सबसे पहले सिखाया जाता है। युवाओं को इसके जरिए बरगलाया जाता है।

---विज्ञापन---

रोल प्ले प्रैक्टिस

दूसरा स्टेप होता है रोल प्ले का। जिसमें एक बदमाश पुलिसकर्मी बनता है। दूसरा स्नैचर। इसके बाद ये लोग किसी भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाते हैं। वहां बाजार से बाइक के जरिए निकलने की कोशिश करते हैं। पुलिस बना व्यक्ति बाइक से पीछा करता है। हालांकि इसकी भनक दूसरों को नहीं लगती। इस तरह ये लोग ट्रेंड होते हैं।

आइसक्रीम छीनना

इसके बाद जब नया आदमी कुछ एक्सपर्ट होता है, तो ये स्टेप आता है। ये प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का हिस्सा होता है। जिसमें चेन की जगह बाइक पर आइसक्रीम छीनी जाती है। अगर कभी कोई पीछा कर पकड़े या पुलिस रोके, तो आसानी से प्रैंक बना दिया जाता है। क्योंकि ऐसे मामले में कार्रवाई भी क्या होगी।

यह भी पढ़ें-Gaganyaan Mission: इसरो ने होल्ड की पहली टेस्ट फ्लाइट, लॉन्चिंग से 5 सेकंड पहले रोका रॉकेट

पार्टनर तैयार करना

ट्रेनिंग का लास्ट पार्ट होता है पार्टनर को तलाश करना। क्योंकि बाइक पर स्नैचिंग में लोगों की जरूरत होती है। एक बाइक चलाने का एक्सपर्ट होता है, दूसरा चेन या मोबाइल छीनने में। ये लोग पहले अपनी ट्यूनिंग को सेट करते हैं। फिर वारदात के लिए शिकार देखते हैं।

बाइक का सेलेक्शन

सबसे जरूरी काम होता है बाइक का सेलेक्शन। वारदात में स्पीड काफी जरूरी होती है। पुलिस से बचने के लिए स्नैचर को सेकंड भी भारी पड़ जाता है। आमतौर पर चोरी की बाइक यूज की जाती है, वो भी फर्जी प्लेट लगाकर। ट्रेनिंग के दौरान इस बारे में बता दिया जाता है। स्नैचर्स लगभग स्पोर्ट्स बाइक का अधिक यूज करते हैं। इस साल दिल्ली में 5108 मामले स्नैचिंग के दर्ज हो चुके हैं। पिछले साल 8387 वारदात सामने आई थीं। लूटपाट में पति-पत्नी भी पकड़े जा चुके हैं। यानी पति बाइक चलाता, तो पत्नी पीछे बैठकर मोबाइल स्नैच करती।

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 21, 2023 10:42 AM
संबंधित खबरें