---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में फर्जी पुलिसकर्मी बन बदमाशों ने की दिनदहाड़े लूट, 20 लाख रुपये और 1.4 किलो सोना लेकर फरार

Delhi News: राजधानी दिल्ली में सोमवार को दो बदमाशों ने फर्जी पुलसकर्मी बनकर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है बदमाशों ने फर्स बाजार स्थित एक ज्वेलरी की दुकान पर धावा बोलकर लगभग 20 लाख रुपये नगद और 1.4 किलो सोना लूट लिया. पढ़िए दिल्ली से राहुल प्रकाश की रिपोर्ट.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 15, 2025 21:42
Delhi News, Delhi Latest News, Delhi Police, Miscreants, Fake Policemen, Robbery, Jewellery Shop, Gold, दिल्ली न्यूज, दिल्ली ताजा खबर, दिल्ली पुलिस, बदमाश, फर्जी पुलिसकर्मी, लूट, ज्वेलरी शॉप, सोना
पुलिस

Delhi News: राजधानी दिल्ली में सोमवार को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने फर्जी पुलसकर्मी बनकर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है बदमाशों ने फर्स बाजार स्थित एक ज्वेलरी की दुकान पर धावा बोलकर लगभग 20 लाख रुपये नगद और 1.4 किलो सोना लूट लिया. घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है.

खुद को बताया पुलिसकर्मी

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के फर्स बाजार स्थित छोटा बाजार में शंकर पुजारी की ज्वेलरी की दुकान है. बताया गया है कि सोमवार को वह अपने भाई शंभू और 3 कर्मचारी मौजूद थे. इसी दौरान दोपहर लगभग 1:50 बजे उनका भाई शंभू घर पर खाना खाने के लिए चला गया था. तभी दो नकाबपोश बदमाश उनकी दुकान में घुस गए. इस दौरान बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और देखने के लिए गहने निकलवाएं. इसके बाद दोनों बदमाश दुकान में लूटपाट करने लगे. इस पर दुकानदार ने इसका विरोध करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने दुकानदार को धमकी दी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8 साल से फरार 1 लाख का इनामी हत्यारा नेपाल बॉर्डर से किया गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाश में जुटी पुलिस

दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजमा देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बदमाश दुकान से लगभग 20 लाख रुपये नगद और 1.4 किलो सोना लेकर फरार हुए हैं. घटना के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की. घटना के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- दिल्ली के ताज पैलेस को बम से उड़ाने की धमकी, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

First published on: Sep 15, 2025 09:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.