Delhi Man Stabbed: पूर्वोत्तर दिल्ली में एक व्यक्ति पर गुरुवार की रात सरेआम चाकू से हमले की वारदात सामने आई है। घटना के दौरान वहां मौजूद किसी भी शख्स ने पीड़ित को बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। मामला नंद नगरी इलाके का बताया जा रहा है। पूरे वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वारदात रात करीब 10 बजकर 30 मिनट की है।
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति सड़क पर मुंह के बल बेसुध लेटा दिख रहा है। इस दौरान एक अन्य शख्स (आरोपी) पीड़ित पर चाकू से लगातार हमले करता दिख रहा है। हमलावर के घटनास्थल से जाने के बाद एक महिला को पीड़ित के पास जाते हुए देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि महिला पीड़ित की मां है जो अपने बेटे को पकड़कर बार-बार चिल्लाती है और कहती है कि उसके बेटे को मार दिया गया है।
#WATCH | Delhi | Sandhya Swamy, Additional DCP, North East gives details on the incident where a man – identified as Shoaib – was seen stabbing another man – identified as Kasim – in Nand Nagri PS area yesterday; says, "…The victim is under observation and the accused has been… https://t.co/8c0CLqhfbC pic.twitter.com/eK7odwFb3a
— ANI (@ANI) June 9, 2023
---विज्ञापन---
पीड़ित को AIIMS में कराया भर्ती, हालत खतरे से बाहर
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की पहचान कासिम के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया, जहां उसे खतरे से बाहर बताया गया है। पुलिस के मुताबिक, हमलावर की पहचान शोएब के रूप में हुई है। आरोपी शोएब और पीड़ित कासिम के बीच किसी बात को लेकर पुराना विवाद है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों के बीच दो साल पहले लड़ाई हुई थी जब कासिम ने कथित तौर पर शोएब के चेहरे पर घूंसा मारा था, जिससे उसकी नाक की हड्डी टूट गई थी और उसकी आंखों को भी नुकसान पहुंचा था। कहा जा रहा है कि इस घटना के बाद से ही शोएब पीड़ित कासिम से रंजिश रखता था और बीती रात बदला लेने के उद्देश्य से वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने उसे हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पूर्वोत्तर दिल्ली की अतिरिक्त DCP संध्या स्वामी के मुताबिक, आरोपी शोएब को हमने गिरफ्तार कर 307 का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों के बीच कुछ दिन पहले एक विवाद हुआ था और आज फिर से उनमें झगड़ा हुआ। फिलहाल कासिम खतरे से बाहर हैं।
29 मई को सरेराह चाकू मारकर हुई थी लड़की की हत्या
बता दें कि 29 मई को दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की लड़की की सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी साहिल ने लड़की पर चाकू और पत्थर से 40 वार किए थे। पुलिस ने आरोपी साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था। साहिल दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की साक्षी को चाकू और पत्थर से हत्याकर फरार हो गया था। पुलिस के मुताबिक, दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन शनिवार को किसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया था।