---विज्ञापन---

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की इस मांग पर लगाई मुहर, इलाके के लोगों को मिली राहत

Delhi Court Approved Manish Sisodia Demand: मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से क्षेत्र के विकास कार्य के लिए नविधायक फंड से तीन करोड़ रुपये जारी करने की अनुमति मांगी थी। उनकी इस मांग को कोर्ट से अनुमति मिल गई है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jul 8, 2024 19:59
Share :
Delhi Court Approved Manish Sisodia Demand

Delhi Court Approved Manish Sisodia Demand: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और पटपड़गंज के विधायक मनीष सिसोदिया को लेकर एक खुशखबरी आई है। दरअसल, मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से अपनी पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य के लिए विधायक फंड से तीन करोड़ रुपये जारी करने की अनुमति मांगी थी। मनीष सिसोदिया की इस मांग को कोर्ट से अनुमति मिल गई है। यह अनुमति स्पेशल जज काबेरी बावेजा की कोर्ट ने दी है।

विधायक फंड के पैसों से होगे यह काम

मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से खिचड़ीपुर गांव, ईस्ट विनोद नगर, आवासीय कालोनी खिचड़ीपुर, रेलवे कॉलोनी और मंडावली में विभिन्न विकास कार्य कराने के लिए विधायक फंड से 3 करोड़ रुपए जारी करने की अनुमति मांगी थी। कोर्ट से फंड जारी करने की अनुमति मिलने के बाद खिचड़ीपुर में ओपन स्पेस, वेस्ट विनोद नगरमें स्वाति पार्क का सौंदर्यीकरण, मयूर विहार फेस दो व फिरनी मोड़ पर प्रवेश द्वार समेत बाकी के विकास कार्यों जल्द पूरा किया जाएंगा।

---विज्ञापन---

कोर्ट से मिली अनुमति

फिलहाल खिचड़ीपुर गांव, ईस्ट विनोद नगर, आवासीय कालोनी खिचड़ीपुर, रेलवे कॉलोनी व मंडावली में कई विकास कार्य कराने पर 3 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। मनीष सिसोदिया के अनुरोध को जज काबेरी बावेजा की कोर्ट ने मान लिया और विधायक फंड से तीन करोड़ रुपए जारी करने की अनुमति दे दी है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद अब जल्द ही पैसा जारी कर दिया जाएगा और विकास कार्य तेजी से पूरे किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंदर कौर के बेटे पर जमीन घोटाले का आरोप, AAP ने पेश किए सबूत

---विज्ञापन---

3 करोड़ रुपये में होंगे यह काम

मनीष सिसोदिया के विधायक फंड से मिल रहे इस तीन करोड़ रुपये से वेस्ट विनोद नगर में एक ट्रांसफर शिफ्टिंग का काम किया जाएगा। इसके अलावा, खिचड़ीपुर के 7 ब्लॉक में ओपन स्पेस का सौदर्यीकरण, मयूर विहार फेस दो में पार्क का विकास, मयूर विहार फेस दो के पॉकेट ए और फिरनी मोड़ खिचड़ीपुर में प्रवेश द्वार, मयूर विहार फेस एक के पॉकेट-4 में बाउंड्री वॉल और ग्रिल, वेस्ट विनोद नगर में स्वाति पार्क का सौदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Jul 08, 2024 07:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें