दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन पर एक महिला का ट्रेन से उतरते समय पैर फिसल गया। वो महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी। उसी दौरान आरपीएफ कर्मी ने महिला को पकड़कर ट्रेन के नीचे पटरी की तरफ जाने से बचाया। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि महिला कैसे उतरने के चक्कर में पैर फिसल गया।
दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन पर एक महिला का ट्रेन से उतरते समय पैर फिसल गया। उसी समय आरपीएफ कर्मी ने महिला को पकड़कर ट्रेन के नीचे पटरी की तरफ जाने से बचाया @news24tvchannel @DelhiPolice @RailwaySeva @WesternRly @RailwayNorthern pic.twitter.com/kYLUj5CYew
---विज्ञापन---— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) July 22, 2025
कैसे और कब हुआ हादसा?
यह हादसा दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन का है, जब चलती ट्रेन से एक महिला बहुत जल्दबाजी में उतरने की कोशिश करने लगी। उस समय ट्रेन चल रही थी। महिला का पैर उतरने के समय अचानक फिसल गया। ये तो गनीमत रही कि वहां पर आरपीएफ कर्मी मौजूद था। उसने और अन्य लोगों ने महिला को बचा लिया। वरना महिला की जान भी सकती थी।
महिला की बचाई जान
जब यह हादसा हुआ, उस वक्त वहां आरपीएफ कर्मी रेलवे स्टेशन पर मौजूद था। उसने जब देखा कि महिला उतरने की कोशिश कर रही है और इस चक्कर में उसका पैर फिसल गया। उसने भागकर फटाफट उस महिला को ट्रैक पर आने से बचा लिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही सभी लोग उस आरपीएफ कर्मी की तारीफ कर रहे हैं।
ट्रेन पर चढ़ते-उतरते समय रखें ध्यान
अक्सर लोगों को इतनी जल्दबाजी रहती है कि ट्रेन से चढ़ते और उतरते समय बिल्कुल ध्यान नहीं रखते हैं। इसी चक्कर में हादसा हो जाता है। किसी की मौत हो जाती है या फिर हमेशा के लिए विकलांग हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें- बीजेपी का आरोग्य मंदिर मोहल्ला क्लीनिक से कैसे अलग? किन-किन बीमारियों का मिलेगा इलाज