दिल्ली में हत्या की एक खौफनाक तस्वीर सामने आई है। यहां एक नाबालिग पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में आरोपी ने नाबालिग पर ताबड़तोड़ हमला किया है। यह पूरा मामला दिल्ली के बुराड़ी इलाके का है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घायल अवस्था में नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नाबालिग के सीने पर हमला
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोपहर 2 बजकर 32 मिनट पर पीसीआर पर एक कॉल रिसीव की गई। इसमें दिल्ली के बुराड़ी के गांधी चौक स्थित पिंकी कॉलोनी में चाकूबाजी की घटना के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि कॉलर ने बताया कि नाबालिग लड़के के सीने पर चाकू से कई बार हमला किया गया है और पीड़ित लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि नाबालिग की पहचान भलस्वा निवासी 16 वर्षीय किशोर के रूप में की गई।
दिल्ली में नाबालिग पर चाकू से हमला, CCTV में कैद हुई खौफनाक वारदात @news24tvchannel @DelhiPolice pic.twitter.com/BK7eH8sfwr
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) May 23, 2025
---विज्ञापन---
सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना
इसके बाद पुलिस की टीम ने आनन-फानन में घायल को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में आरोपियों ने दोनों को रोक लिया और चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस के मुताबिक, वारदात की वजहों के बारे में जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी गहनता से जांच कर रही है। मृतक के दोस्त का बयान लेकर मामले को लेकर दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले तुफैल और हारून गिरफ्तार, एटीएस ने पकड़ा