---विज्ञापन---

शरीर पर चोट, गले पर नीले निशान; अलमारी में छुपाई प्रेमिका की लाश, पूछताछ में बताया क्याें किया ‘प्यार’ का मर्डर?

Boyfriend killed Live In Partner Arrested: लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव अलमारी में छिपाने वाले शातिर कातिल को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। बता दें पकड़े गए आरोपी ने युवती की हत्या कर शव अलमारी में छिपा दिया था और फरार हो गया था ।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 9, 2024 14:23
Share :
राजस्थान से पकड़ा गया आरोपी

Boyfriend killed Live In Partner Arrested: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव को अलमारी में छिपाने के मामले का दिल्ली पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या में शामिल आरोपी युवक को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है । लिव इन पार्टनर की हत्याकर शव को अलमारी में छिपाकर आरोपी  फरार हो गया था। पकड़े गए आरोपी विपल टेलर से पुलिस पूछताछ कर रही है । पुलिस ने मृतक महिला के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

मेरठ में रहने वाले युवती के पिता ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उनकी बेटी पिछले डेढ़ महीने से आरोपी विपल टेलर के साथ रह रही थी । पिता ने बताया कि आरोपी उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था। बेटी के साथ आए दिन मारपीट करता था । बेटी ने घटना के पहले भी दोनों के बीच हुए झगड़े की जानकारी फोन पर दी थी । युवती के पिता ने बताया कि जब कुछ दिनों से बेटी ने उनका फोन नहीं उठाया, बेटी से बात नहीं हो पाई तो वो बेटी से मिलने दिल्ली पहुंचे । यहां पहुंचकर आरोपी और बेटी के घर में न मिलने पर पुलिस को इसकी सूचना दी।

---विज्ञापन---

अलमारी में शव छिपाकर फरार हो गया था आरोपी

पुलिस ने बताया कि 3 मार्च की रात को उनके पास एक फोन आया था, फोन करने वाले ने बताया था कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती के पिता ने बताया कि विपल टेलर ने उनकी बेटी रुखसार की हत्या कर दी है, और फरार हो गया है।  पुलिस जब फ्लैट के अंदर पहुंची तो उन्हें अलमारी में बंद युवती की लाश मिली । युवती के शव पर चोट के निशान थे । लग रहा था कि गला दबाकर युवती की हत्या की गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच में जुट गई थी ।

ये भी पढ़ें: ऊंची आवाज में बात करने पर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, पहले कंधा टकराने पर किया था मर्डर 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 09, 2024 02:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें