---विज्ञापन---

AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, CM आतिशी और अरविंद केजरीवाल समेत ये नाम शामिल

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार चरम पर है। आम आदमी पार्टी ने रविवार रात को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jan 19, 2025 22:54
Share :
aam aadmi party

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी, 8 फरवरी को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरा दमखम लगा रही हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली के पूर्व सीएम और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के CM भगवंत मान समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय समेत पंजाब, दिल्ली के सभी मंत्री भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किए गए हैं। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें:दिल्ली की इस सीट पर बिहार के वोटर्स का दबदबा, क्या BJP लगा पाएगी AAP के गढ़ में सेंध?

---विज्ञापन---

इसके अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, राघव चड्ढा, गोपाल राय, संदीप पाठक के अलावा पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है। बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए रविवार तक 719 कैंडिडेट्स के नामांकन स्वीकार किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:दिल्ली की इस सीट पर AAP और BJP में कड़ी टक्कर, जिस पार्टी का बना विधायक; उसकी आई सरकार

---विज्ञापन---

इसके अलावा संदीप पाठक, एनडी गुप्ता, पंकज गुप्ता, हरभजन सिंह, इमरान हुसैन, रघुविंदर शौकीन, मुकेश अहलावत, गुरमीत सिंह मीत और मलविंदर सिंह कंग समेत कई नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है। चुनाव के लिए शनिवार तक 982 कैंडिडेट्स ने नामांकन दाखिल किए थे। कुछ ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं।

सोमवार को ले सकते हैं नामांकन वापस

चुनाव अधिकारियों के मुताबिक नामांकन वापस लेने के लिए सोमवार दोपहर 3 बजे तक की डेडलाइन निर्धारित की गई है। इसके बाद ही चुनाव आयोग बचे उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करेगा। 262 उम्मीदवारों के नामांकन चुनाव आयोग अभी तक रद्द कर चुका है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jan 19, 2025 10:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें