---विज्ञापन---

दिल्ली AIIMS में बाहर से आने वाले मरीजों के तीमारदारों के लिए राहत, ठहरने के लिए नहीं पड़ेगा भटकना

Delhi AIIMS Vishram Sadan Bed Availability: AIIMS के निदेशक प्रो. एम श्रीनिवास ने आधिकारियों को विश्राम सदन जुड़े काम को जल्द शुरू करने निर्देश दिया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 11, 2024 14:52
Share :
Delhi AIIMS
दिल्ली एम्स

Delhi AIIMS Vishram Sadan Bed Availability, नई दिल्ली: दिल्ली में AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में इलाज करवाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, दिल्ली AIIMS ने गुरुवार को मजीरों और उनके साथ आए परिजनों की बेहतरी के लिए एक बड़ी घोषणा की है। मजीरों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के साथ उनके साथ आए परिजनों के लिए विश्राम सदन में मिलने वाली सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए कई प्रॉएक्टिव उठाए जाने वाले कदम की घोषणा की है। इस बात की घोषणा AIIMS के निदेशक प्रो. एम श्रीनिवास ने की है। इसके साथ ही उन्होंने आधिकारियों को जल्द से जल्द विश्राम सदन जुड़े इन काम को शुरू करने का निर्देश दिया है।

AIIMS निदेशक का दौरा 

बता दें कि, AIIMS में कुल 1500 लोगों के रहने के लिए मौजूदा समय में 5 विश्राम सदन हैं, जिसमें मजीरों के साथ आए लोगों के खाने और हाइजीन की पूरी व्यवस्था है। कुछ समय पहले कहा रहा जा था कि विश्राम सदन में 50 प्रतिशत बेड खाली हैं, और मरीजों के परिजन बाहर खुले में सो रहे हैं। इन कमेंट के जवाब में AIIMS निदेशक ने आसपास के इलाके का दौरा किया और खुले में सो रहे लोगों के बात की, जिससे पता चला कि इसमें कुछ लोग पहले AIIMS इलाज करवाते थे, लेकिन मौजूदा समय के एक्टिव पेसेंट नहीं है। यह वो व्यक्ति थे जो कथित तौर पर फ्री का खाना और रात में मिलने वाली सुविधाओं का फायदा उठाना चाहते थे।

यह भी पढ़ें: कौन है 2 साल की अरिहा, जिसके लिए सोशल मीडिया पर शुरू हुई मुहिम, क्यों हो रहा जर्मनी का बॉयकॉट?

डैशबोर्ड से मिलेगी जानकारी 

AIIMS के निदेशक ने अधिकारियों को यह आदेश भी दिया कि वह अस्पताल के आसपास बड़े डेशबोर्ड लगाकर विश्राम सदन में खाली बिस्तरों की जानकारी दे। इसके साथ ही AIIMS में मरीजों के साथ आने वाले लोगों को विश्राम सदन के बारे में भी बताया जाए।

कैसे मिलेगा विश्राम सदन में बेड

इसके साथ ही प्रो. एम श्रीनिवास ने यह भी कहा कि डॉक्टर या उनकी टीम के लिखित आदेश के बाद ही मरीजों के परिजनों विश्राम सदन दिया जाएगा। इसके लिए उनके पास UHI नंबर होने जरूरी है, क्योंकि उसी आधार पर उन्हें विश्राम सदन आवंटित किया जाएगा।

First published on: Jan 11, 2024 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें