दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के AATS की टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। जहांगीरपुरी थाना इलाके की शाह आलम रोड पर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। जहांगीरपुरी थाना इलाके से 307 के मुकदमे में वांटेड नितिन उर्फ चोर के पैर में लगी गोली। एटीएस के इंस्पेक्टर जितेंद्र तिवारी और सब इंस्पेक्टर रवि की टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई।
कब हुई मुठभेड़?
दिल्ली में यह मुठभेड़ जहांगीरपुरी थाना इलाके से 307 के मुकदमे में वांटेड नितिन उर्फ चोर के पैर में गोली लगी। एटीएस के इंस्पेक्टर जितेंद्र तिवारी और सब इंस्पेक्टर रवि की टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल डोली के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी है। इस जवाबी कार्रवाई में एटीएस के एएसआई विनोद ने भी बदमाश पर दो राउंड फायर किए। इस जवाबी कार्यवाही में नितिन उर्फ चोर के पैर में गोली लगी है। इस आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा बरामद किया।
दिल्ली में मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली, जहांगीरपुरी का वांटेड नितिन गिरफ्तार @news24tvchannel @DelhiPolice pic.twitter.com/c95B3F8m6C
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) July 10, 2025
---विज्ञापन---
पुलिस ने बरामद किया देसी कट्टा
इस मुठभेड़ के बाद बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा बरामद किया। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है। वांटेड नितिन से जुड़े तार कहां-कहां तक फैले हैं। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। फिलहाल, बदमाश को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। आगे की छानबीन जारी है।
VIDEO | Delhi: An encounter took place between AATS team of North-West District Police and criminals on Shah Alam Road in Jahangirpuri Police Station area last night. One criminal was injured, admitted to hospital.#DelhiNews
(Full video available on PTI videos -… pic.twitter.com/RC5PO0eoCS
— Press Trust of India (@PTI_News) July 10, 2025
पुलिस कर रही है लगातार कार्रवाई
आजकल दिल्ली पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इससे पहले भी पुलिस कई बदमाशों पर एक्शन ले चुकी है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने नरेला में स्पेशल सेल ने हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े दो शूटर्स का एनकाउंटर किया था। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने नंदू गैंग के 2 बदमाश को भी मुठभेड़ के बाद पकड़ा। ये बदमाश बवाना में हुए गैंगस्टर मंजीत महाल के भांजे की हत्या में शामिल थे। फिलहाल, दोनों गिरफ्त में हैं और इनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है।
ये भी पढ़ें- Delhi: ‘सभी यूनिवर्सिटी में बनाओ नशा मुक्ति क्लब’, जानिए क्यों समाज कल्याण मंत्री ने दिया सुझाव?