---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 3 स्कूलों को फिर से बम धमाके की धमकी, लगातार चौथे दिन आई ऐसी मेल

दिल्ली में स्कूलों को आजकल मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। यह सिलसिला कई दिनों से जारी है। वहीं, फिर आज भी 3 स्कूलों को फिर से बम धमाके की धमकी मिली है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Jul 18, 2025 11:56

आज भी दिल्ली के दो स्कूलों को फिर से मेल के जरिए बम धमाके की धमकी आई। सोमवार से लेकर आज तक अलग-अलग स्कूलों को धमकियां आ चुकी हैं। इस धमकी में अभिनव पब्लिक स्कूल शामिल है और पश्चिम विहार के स्कूलों को भी धमकी मिली है। इस सप्ताह यह 11वीं घटना है। इससे पहले भी कई बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं।

दिल्ली के रिचमंड ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि हर तरह के मैसेज पर नजर रख रहे हैं। यह धमकी भरा ईमेल सुबह मिला। फिर इसकी जानकारी पुलिस कमिश्नर को मेल की गई। साइबर विभाग के साथ बॉम्ब स्क्वाड और अन्य टीमें पहुंच गईं। पिलहाल, स्कूल पूरी तरह सुरक्षित है।

---विज्ञापन---

पुलिस कर रही है जांच

दिल्ली में एक ही दिन में 3 स्कूलों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले, दिन में बम रखे होने का दावा करने वाले धमकी भरे ईमेल इन स्कूलों को मिले थे। जिनमें अभिनव पब्लिक स्कूल, रोहिणी सेक्टर 3, रिचमंड स्कूल, पश्चिम विहार सॉवरेन स्कूल, रोहिणी सेक्टर 24 शामिल हैं। फिलहाल, तीनों स्कूलों में तैनात कर दी गईं और पुलिस हर तरह से जांच कर रही हैं।

पहले भी आते रहे हैं धमकी भरे ईमेल

पुलिस के मुताबिक, ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी दिल्ली के स्कूलों को इसी तरह धमकी भरे ईमेल मिलते रहे हैं। ऐसे समय में स्कूलों को तुरंत खाली कराना पड़ता है। वहीं ऐसी धमकी भरी मेल से लोगों के साथ-साथ बच्चों में भी अफरा-तफरी मच जाती है।

स्कूलों की तलाशी जारी

दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें घटनास्थल पर जाकर जांच कर रही है। स्कूलों की अच्छी तरह से तलाशी ली जा रही है। अक्सर ऐसे मामलों में फर्जी ईमेल भी सामने आई है। कई मामलों में बच्चे खुद ही फेक ईमेल बनाकर इन घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस के अनुसार, कई बार स्कूलों को अपनी साइबर सेफ्टी का ध्यान रखना चाहिए। पुलिस इन मेल की जांच कर रही है। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि इसके पीछे बच्चे हैं या वाकई में कोई आतंकी कनेक्शन है।

ये भी पढ़ें-  Delhi High Court Big Decision: पहली पत्नी के बाद क्या दूसरी को भी देना होगा गुजारा भत्ता? दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

First published on: Jul 18, 2025 08:30 AM