राजधानी दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में डीडीए ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार आज तैमूर नगर के आईजी कैंप इलाके में नाले के किनारे बने अवैध निर्माण को डीडीए ने ढहा दिया। कार्रवाई सुबह 9 बजे शुरू हुई। यहां रहने वाले अधिकांश लोग बाहर से आए हैं। इसके अलावा कुछ बांग्लादेशी भी यहां रहते हैं। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस कई बार छापेमारी भी कर चुकी है। 3 दिन पहले ही पुलिस ने यहां से बांग्लादेशी चांद मियां को अरेस्ट किया था। जोकि इसी इलाके का रहने वाला है। चांद मियां पर कई बांग्लादेशियों को अवैध रूप से दिल्ली में बसाने के आरोप हैं।
बता दें कि इस कार्रवाई में डीडीए के अलावा नगर निगम और बिजली विभाग की टीमें भी तैनात रही। डीडीए ने कई लोगों को इसे लेकर नोटिस दिया था इसके बावजूद स्थानीय लोगों ने इसे खाली नहीं किया था। इसके बाद आज कार्रवाई होने की भनक मिलते ही सुबह से लोगों ने अपने घरों का सामान हटाना शुरू किया था। डीडीए की टीमों के पहुंचने के बाद बिजली विभाग ने अवैध घरों की बिजली काटी और मीटर हटाए इसके बाद बुलडोजर एक्शन शुरू हुआ, जोकि अभी तक जारी है।
कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार अभी ये कार्रवाई अगले 2 दिनों तक जारी रहेगी।
खबर अपडेट की जा रही है।