---विज्ञापन---

DCW के मेंबर किरण नेगी और फ़िरदोस खान ने पत्र लिखकर स्वाति मालीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

Delhi News: दिल्ली महिला आयोग के दो सदस्यों ने स्वाति मालीवाल की चिट्ठी पर पलटवार करते हुए उनपर ही सवाल उठाए हैं। डीसीडब्ल्यू (DCW) सदस्य किरन नेगी और फिरदौस खान ने चिट्ठी लिखी है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jul 4, 2024 00:23
Share :

Delhi News: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की सदस्य किरण नेगी और फिरदोस खान ने स्वाति मालीवाल को एक कठोर पत्र लिखा है। इस पत्र में मालीवाल पर आरोप लगाया गया है कि वह 700 से अधिक महिलाओं के संघर्षों का उपयोग अपने व्यक्तिगत राजनीतिक लाभ के लिए कर रही हैं। मालीवाल ने सार्वजनिक रूप से निर्वाचित सरकार की आलोचना की थी कि उसने डीसीडब्ल्यू को आवश्यक धनराशि जारी करने में विफलता दिखाई है, जिससे आयोग की वर्तमान चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।

नेगी और फिरदोस खान इन दावों का जोरदार खंडन करते हैं और कहते हैं कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने 2015 से डीसीडब्ल्यू के बजट को काफी बढ़ा दिया है। वे बताते हैं कि बजट केवल दो वर्षों में 5 करोड़ से बढ़कर 35 करोड़ हो गया, जिससे संचालन का विस्तार हुआ, जिसमें 181 महिला हेल्पलाइन, रेप क्राइसिस सेल और अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम शामिल हैं, जो शहर में महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से हैं।

---विज्ञापन---

पत्र में मालीवाल के 181 महिला हेल्पलाइन बंद होने और डीसीडब्ल्यू को धनराशि रोकने के दावों का भी खंडन किया गया है। नेगी का आरोप है कि दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) ने नवंबर 2023 से डीसीडब्ल्यू को धनराशि रोकी है, बावजूद इसके कि कोर्ट ने निर्देश दिए थे। वह इस बात पर जोर देते हैं कि ये कदम लंबे समय से निर्वाचित दिल्ली सरकार के समर्थन के बावजूद उठाए गए, जिसने कथित रूप से हमेशा डीसीडब्ल्यू की पहलों का समर्थन किया है।

नेगी और फिरदोस खान ने मालीवाल के बजट कटौती और स्टाफ हटाने के दावों पर भी प्रतिक्रिया दी। यह कहते हुए कि बजट प्रस्तुतियों में देरी और अवैध नियुक्तियों के आरोप डीसीडब्ल्यू के भीतर के विपक्षियों द्वारा बनाए गए थे, न कि निर्वाचित सरकार द्वारा बनाए गए।

---विज्ञापन---

पत्र के अंत में मालीवाल से अपील की गई है कि वह निर्वाचित सरकार को निशाना बनाने के बजाय एलजी और अन्य लोगों को उजागर करने पर ध्यान दें, जो आयोग की वर्तमान स्थिति के लिए कथित रूप से जिम्मेदार हैं। यह पत्राचार डीसीडब्ल्यू और आप (AAP) के राजनीतिक हस्तियों के बीच तनाव में महत्वपूर्ण वृद्धि को दर्शाता है, जो दिल्ली में महिलाओं के कल्याणकारी कार्यक्रमों को प्रभावित करने वाले गहरे प्रशासनिक और राजनीतिक संघर्षों को उजागर करता है।

ये भी पढ़ें-  दुकान से नहीं खरीदा सामान, गुस्साए दुकानदार ने शख्स को उतारा मौत के घाट, दिल्ली की दिल दहलाने वाली वारदात

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jul 03, 2024 11:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें