Tihar Jail: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जावेद के रूप में हुई, जिसे तिहाड़ जेल के अधिकारियों के अनुसार 2016 में दिल्ली के मालवीय नगर में लूट के एक मामले में एडिशनल सेशन जज की कोर्ट ने दोषी ठहराया था।
अधिकारियों ने कहा कि 26 साल के दोषी जावेद को जेल संख्या 8-9 में बंद रखा गया था। इस दौरान उसने शौचालय में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उनके मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट जांच चल रही है।
गैंगस्टर की मौत की जांच के बीच हुई आत्महत्या की घटना
आत्महत्या की ये घटना जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की मौत की जांच के दौरान हुई है। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले के आरोपी गैंगस्टर ताजपुरिया को 2 मई को तिहाड़ जेल में प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने मार डाला था।
सीसीटीवी फुटेज में जेल में बंद कई कैदियों को वर्दीधारी कर्मियों के सामने गैंगस्टर पर बेरहमी से हमला करते हुए दिखाया गया है। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया।
हत्या की जांच शुरू की गई और कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। बता दें कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को 2016 में कई अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था और तब से जेल में था।