---विज्ञापन---

दिल्ली

सीएम रेखा क्यों बदलना चाहती हैं दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम? लेटर में बताई वजह

Delhi Railway Station: समय-समय पर उत्तर प्रदेश में तो कई जगहों के नाम बदले गए हैं। अब दिल्ली में भी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की गई है। यह मांग दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने खुद की है। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 1, 2025 08:54
Delhi Railway Station

Delhi Railway Station: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेटर लिखा है। उन्होंने लेटर में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की बात कही है। वह चाहती हैं कि रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन किया जाए। सीएम ने ये फैसला अहिंसा, शांति और सामाजिक न्याय के प्रतीक माने जाने वाले महान नेता के सम्मान में लिया है, जिसके लिए वह चाहती हैं कि अश्विनी वैष्णव खुद इसमें हस्तक्षेप करें। सीएम ने लिखा कि इस बदलाव से महाराजा अग्रसेन को उचित श्रद्धांजलि दी जा सकेगी।

सीएम ने पत्र में क्या लिखा?

दिल्ली की सीएम ने जो पत्र अश्विनी वैष्णव को लिखा है, उसमें उन्होंने नाम बदलने की वजह का जिक्र किया है। वह लिखती हैं कि ‘महाराजा अग्रसेन के सम्मान में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलना चाहते हैं। वह एक प्रतिष्ठित ऐतिहासिक व्यक्तित्व थे, जिनकी विरासत का भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास पर, विशेष रूप से दिल्ली में गहरा प्रभाव पड़ा है।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज से नहीं चलेंगी पुरानी गाड़ियां, पेट्रोल पंप पर तैनात होगी पुलिस, इन वाहनों को रहेगी छूट

CM Rekha Gupta

---विज्ञापन---

सीएम ने आगे लिखा कि ‘महाराजा अग्रसेन को व्यापक रूप से सामाजिक न्याय, आर्थिक दूरदर्शिता और सामुदायिक कल्याण के प्रतीक के रूप में माना जाता है। उनके अनगिनत अनुयायी और वंशज दिल्ली के आर्थिक और सांस्कृतिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं।’

ये उचित श्रद्धांजलि होगी- सीएम

सीएम ने लिखा कि ‘पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखना उनके स्थायी योगदान के लिए एक उचित श्रद्धांजलि होगी। यह उन लाखों दिल्ली निवासियों की भावनाओं के साथ गहराई से जुड़ेगी जो उन्हें सम्मान देते हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘मैं आपके मंत्रालय द्वारा इस प्रस्ताव पर जल्द से जल्द विचार करने का आग्रह करती हूं।’

दिल्ली में स्कूल फीस का मुद्दा

दिल्ली में अभी निजी स्कूलों में बढ़ती फीस का मुद्दा गर्माया हुआ है। बीते दिन ही आप नेता आतिशी ने एक्स पर पोस्ट सीएम रेखा गुप्ता पर निशाना साधा। उन्होंने एक स्कूल के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर को शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर सवाल उठाए थे।

ये भी पढ़ें: JNU के लापता छात्र नजीब अहमद को लेकर बड़ा अपडेट, CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर कोर्ट की मुहर

First published on: Jul 01, 2025 08:31 AM