---विज्ञापन---

दिल्ली

AAP बताए NGO से उनका क्या संबंध, फर्जी कॉल मामले को लेकर BJP ने पूछे सवाल

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली की स्कूलों को धमकी देने वाले मामले में आज दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग को अरेस्ट किया है। इस मामले को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jan 14, 2025 17:47
AAP NGO Connection
AAP NGO Connection

AAP NGO Connection: दिल्ली के 400 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी 12वीं का स्टूडेंट है। उसकी फैमिली एक एनजीओ के संपर्क में थी, जो अफजल गुरु की फांसी का विरोध कर रहा था। अब इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। भाजपा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता में कहा कि सभी को पता है कि आप का एनजीओ से गहरा संबंध है, जिन्होंने अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था।

बीजेपी सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा दिल्ली की सीएम आतिशी के माता-पिता ने अफजल गुरु की दया याचिका का समर्थन किया था। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा इन एनजीओ के लोग कौन हैं और उनका आप पार्टी से क्या संबंध है? मैं अरविंद केजरीवाल से अपील करता हूं कि वे सामने आएं और स्पष्ट करें कि इन लोगों के साथ उनका क्या संबंध है। अगर ये सब कुछ नाबालिग कर रहे हैं तो ऐसे एनजीओ देश के बच्चों के दिमाग में किस तरह का जहर घोल रहे हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Delhi Election में क्या चिराग पासवान की पार्टी भी करेगी एंट्री? LJP प्रमुख ने दिए गठबंधन के संकेत

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?

मामले में दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर लाॅ एंड ऑर्डर मधुप तिवारी ने एक प्रेस वार्ता में कहा हमारी टीम ने 8 जनवरी को आए मेल के बाद नाबालिग को ट्रैक किया। ई-मेल भेजने वाला नाबालिग था, ऐसे में फोरेसिंक टीम ने उसका लैपटाॅप और मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया। हमने नाबालिग के भेजे गए 400 धमकी भरे मेल ट्रैक किए। उसके पिता की बैकग्राउंड की भी जांच की। वे एक एनजीओ के साथ काम कर रहे हैं। जांच में सामने आया कि ये एनजीओ अफजल गुरु की फांसी के विरोध से जुड़ा था और एक राजनीतिक दल की मदद कर रहा था। हालांकि पुलिस ने राजनीतिक दल का नाम नहीं बताया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगवा रही है कि इस बच्चे को मेल करवाने के पीछे और किसका हाथ हो सकता है?

ये भी पढ़ेंः मक्रर संक्रांति पर पूर्वांचल के लोगों से मिले राहुल गांधी, रिठाला में खाया दही-चूड़ा

First published on: Jan 14, 2025 05:45 PM

संबंधित खबरें