Ashok Gehlot Remark on AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 3 दिन हो चुके हैं। बीजेपी आलाकमान लगातार बैठकें कर सीएम का नाम तय करने में जुटा है। इस बीच दिल्ली के कपूरथला हाउस में बुधवार को केजरीवाल ने पंजाब के सीएम और विधायकों-मंत्रियों के साथ बैठक की। इसके बाद भगवंत मान ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस के दिल्ली में कितने विधायक हैं?
अब इस पूरे मामले पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया दी है। गहलोत ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस पर उन्हें हरवाने के आरोप पूर्णत निराधार हैं। असलियत में तो आम आदमी पार्टी ने कई राज्यों में कांग्रेस को हरवाने का काम किया है जहां उनका कोई आधार ही नहीं था परन्तु केवल कांग्रेस के वोट काटने के उद्देश्य से आप वहां जाकर चुनाव लड़ी।
गहलोत ने आप पर लगाया ये आरोप
गुजरात, गोवा, उत्तराखंड में जहां कांग्रेस अच्छी स्थिति में थी एवं भाजपा की हालत खराब थी वहां आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने पहुंच गई और कांग्रेस के वोटों को बांटा जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ। इन जगहों पर आप के अधिकतर जीते या हारे उम्मीदवार बाद में भाजपा समेत दूसरी पार्टियों में चले गए। यानी ये केवल चुनाव में कांग्रेस का नुकसान करने के लिए ही लड़े थे।
आप से जनता का भरोसा उठा
मेरा मानना है कि दिल्ली में कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़कर आगे के लिए अपनी भूमिका तैयार की है। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख विपक्ष की भूमिका निभाएगी एवं अभी से आने वाले चुनाव की पृष्ठभूमि तैयार करेगी। आम आदमी पार्टी से अब जनता का भरोसा उठ चुका है।
ये भी पढ़ेंः ‘मैं कहीं भागा नहीं’, अमानतुल्लाह खान ने बताया- कहां हैं, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजा पत्र
सीएम मान ने किया था पलटवार
बता दें कि पंजाब आप में मची अंदरूनी कलह पर कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने बयान देकर कहा था कि आप के 30 विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं। वहीं कई नेताओं ने मीटिंग के दिल्ली में कराने को लेकर भी सवाल उठाए थे। हालांकि मीटिंग के बाद सीएम भगवंत मान ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर पलटवार किया था।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली BJP के इस नेता को बनाना चाहिए CM, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल ने बताया नाम