Delhi CM Arvind Kejriwal Arrest Timeline: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति घोटाले (Delhi Excise Policy) में बीते दिन गिरफ्तार हो गए। आज धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) कोर्ट में अरविंद केजरीवाल को पेश किया जाएगा। वहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होने की संभावना है। गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने आज देशभर में भाजपा मुख्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान भी किया है।
#WATCH | Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal brought to the ED Headquarters.
Enforcement Directorate team arrested him in the Excice Policy Case. pic.twitter.com/iMSzw6QmgF
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 21, 2024
केजरीवाल की रात ED ऑफिस में बीती
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम बीती शाम अरेस्ट वारंट लेकर अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची। करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें उनके घर से ही गिरफ्तार किया और अपने साथ ED दफ्तर ले गई। वहां केजरीवाल का मेडिकल कराया गया। उनकी रात ED ऑफिस में ही बीती। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले में पूछताछ के लिए ED ने करीब 9 समन भेजे थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए, बल्कि उन्होंने ED के खिलाफ हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन दोनों कोर्ट ने केजरीवाल को झटका दिया। आइए जानते हैं कि पिछले 24 घंटे में हाईकोर्ट में सुनवाई से लेकर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार तक क्या-क्या हुआ?
#WATCH | Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal was taken to the ED Headquarters from his residence.
Enforcement Directorate team arrested him in the Excice Policy Case.
(Earlier Visuals) https://t.co/4JBR9jGa4T pic.twitter.com/6DcUpefPmt
— ANI (@ANI) March 21, 2024
दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई
प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। इसके लिए ED ने समन भेजकर केजरीवाल को बुलाया, लेकिन 9 समन देने पर भी वे पेश नहीं हुए। केजरीवाल ने ED के समन को अवैध बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने यह सुनिश्चित करने की मांग की कि अगर वे ED के सामने पेश हुए तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। गुरुवार को हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई की और केजरीवाल को झटका दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि जब आप पेश होंगे, तभी पता चलेगा कि आपको समन क्यों भेजे गए हैं? बतौर गवाह बुलाया गया है या बतौर आरोपी, जाएंगे तभी तो मामला सामने आएगा।
#WATCH | Police detains AAP workers protesting outside the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal.
Enforcement Directorate team is present at Arvind Kejriwal’s residence for questioning. pic.twitter.com/t2LbWGNAcX
— ANI (@ANI) March 21, 2024
10वां समन देने पहुंची ED टीम
दिल्ली हाईकोर्ट ने ED से पूछा कि वे सबूत दिखाएं, जिनके आधार पर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा रहा है। ED ने सबूत दिखाए और इसके बाद जज ने केजरीवाल को झटका दिया। हाईकोर्ट की सुनवाई के बाद गुरुवार शाम ED की टीम केजरीवाल के घर 10वां समन देने पहुंची। ED टीम के अंदर जाने के बाद माहौल बदल गया। खबरें बाहर आईं कि ED टीम केजरीवाल से पूछताछ कर रही। ED के संयुक्त निदेशक कपिल राज ने उनसे सवाल जवाब किए। समन के साथ ED के पास सर्च वारंट भी था, जिसके तहत अरविंद केजरीवाल के घर की तलाशी भी ली गई।
#WATCH | Rapid Action Force (RAF) present outside the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal.
Enforcement Directorate team is present at Arvind Kejriwal’s residence for questioning. pic.twitter.com/9LAYYjjin4
— ANI (@ANI) March 21, 2024
RAF की तैनाती, CM हाउस की सीलबंदी
ED की टीम जैसे ही केजरीवाल के घर के अंदर गई, बाहर RAF तैनात हो गई। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। माहौल देखते हुए आप के मंत्री, विधायक, विधानसभा स्पीकर, वर्कर केजरीवाल के घर के बाहर जुट गए, लेकिन किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। जैसे-जैसे अंदर से खबरें बाहर आई, आप कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। उन्होंने भाजपा विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। आक्रोश बढ़ता देखकर पुलिस ने आप वर्करों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया। केजरीवाल के घर को आगे और पीछे से सील कर दिया गया। दोनों गेटों पर पुलिस और RAF की टुकड़ी तैनात की गई।
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Gopal Rai says, “This (arrest) is a murder of democracy and an example of dictatorship in this country. If Arvind Kejriwal can be arrested then every child in this country can be arrested and his voice can be suppressed. The fight has… pic.twitter.com/ZjesG6wUxz
— ANI (@ANI) March 21, 2024
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी
2 घंटे की पूछताछ के बाद केजरीवाल के घर से खबर आई कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ED की टीम ने उनका फोन जब्त किया। PMLA की धारा 50 के तहत उनके बयान दर्ज किए। केजरीवाल ने उनके सभी सवालों के जवाब दिए। उनके परिजनों के फोन भी जब्त किए गए थे। कड़ी सुरक्षा में ED की टीम पीछे के गेट से केजरीवाल को लेकर ED ऑफिस के लिए निकली।
AAP leader and Delhi Minister Saurabh Bharadwaj tweets, “CM is arrested” pic.twitter.com/iQEysmZNxU
— ANI (@ANI) March 21, 2024
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Saurabh Bharadwaj arrives at the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal.
Enforcement Directorate team has reached Delhi CM Arvind Kejriwal’s residence for questioning. pic.twitter.com/ZbRWAEXECj
— ANI (@ANI) March 21, 2024