Arvind Kejriwal Press Conference: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने दिल्ली में फ्री बिजली और फ्री पानी की घोषणा कर दी है। केजरीवाल का कहना है कि अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो पानी और बिजली फ्री में मिलेगा। इसके अलावा केजरीवाल ने एक फिल्म की स्क्रीनिंग का भी जिक्र किया है।
केजरीवाल ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इस दौरान उन्होंने 2 बड़े ऐलान किए हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मैं जगह-जगह घूम रहा हूं। हमने दिल्ली के लोगों के लिए बिजली और पानी फ्री कर दिया। 200 यूनिट तक बिजली फ्री है, 200-400 यूनिट तक बिजली का बिल आधा कर दिया है। 20,000 लीटर पानी हर महीने फ्री है। मगर दुख की बात है दिल्ली में रहने वाले किराएदारों को इसका लाभ नहीं मिलता है। इस स्कीम का पूरा फायदा मकान मालिक ही उठाते हैं।
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग पर क्यों लगी रोक? दिल्ली पुलिस का आया बयान
किराएदारों को मिलेगा फायदा
केजरीवाल ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं तो किराएदार मुझे घेर लेते हैं कि उन्हें अच्छे स्कूलों, अस्पतालों और बस सेवा का लाभ हमें मिल रहा है, लेकन फ्री बिजली और पानी का लाभ हमें नहीं मिल रहा है। इसलिए आज मैं यह ऐलान करना चाहता हूं कि चुनाव के बाद हमारी सरकार बनेगी तो हम ऐसी योजना बनाएंगे कि किराएदारों को भी इसका लाभ मिलेगा।
दिल्ली के किरायेदारों के लिए केजरीवाल जी की बड़ी सौगात🙌
🔷 अब दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को भी मिलेगी मुफ्त बिजली और पानी @ArvindKejriwal pic.twitter.com/Nto10ud78l
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
पूर्वांचलियों को होगा लाभ
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अधिकतर पूर्वांचल के लोग आते हैं। वो बहुत गरीब होते हैं। ऐसे में अगर उन्हें फ्री बिजली और पानी का लाभ नहीं मिलता तो उनको बहुत तकलीफ होती है। इसलिए अब सभी को फ्री बिजली और पानी का फायदा मिलेगा।
AAP पर बनी फिल्म
केजरीवाल ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी पर फिल्म बनी है। हमने पत्रकारों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। आज सुबह पुलिस ने इसे रुकवा दिया। यह एक प्राइवेट स्क्रीनिंग थी। वहां कोई चुनाव का प्रचार नहीं हो रहा था। अब सवाल यह है कि बीजेपी इससे क्यों डरी हुई है।
इस फ़िल्म का इलेक्शन से कोई लेना-देना नहीं है। इसके बावजूद इसे दिखाने से रोकना गुंडागर्दी और तानाशाही है‼️@ArvindKejriwal #BJPBansDocumentaryOnAAP pic.twitter.com/FdUUd1hurF
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
क्यों रोकी गई स्क्रीनिंग?
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मैंने यह फिल्म नहीं देखी, लेकिन मुझे बताया गया कि पिछले 2 साल में AAP के जिन नेताओं को जेल भेजा गया, उसके पीछे की कहानी उस फिल्म में है। यह फिल्म कई साजिशों से पर्दा उठाती है। बीजेपी डरी हुई है। फिल्म को जिस तरह से रोका गया हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। हमें उम्मीद है कि फिल्म पर लगी रोक हटाई जाएगी।
BJP ने फिर दिखाया अपना तानाशाही रवैया‼️
👉 आज BJP की साज़िशों और षड्यंत्रों का पर्दाफाश करने वाली फ़िल्म की Screening रखी गई थी
👉 इसमें AAP के नेताओं को फ़र्ज़ी तरीक़े से जेल भेजने की BJP की साज़िशों को दिखाया गया
👉 यह स्क्रीनिंग प्राइवेट थी। इसका चुनाव से कोई संबंध नहीं… pic.twitter.com/vbctSrEsUc
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
दिल्ली में लागू है आचार संहिता
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक फिल्म बनी थी, जिसे विवेक अग्निहोत्री ने बनाई थी। उस फिल्म की स्क्रीनिंग पूरे देश में हुई। तब चुनाव आयोग से किसने अनुमति ली थी? बता दें कि 7 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजधानी में आचार संहिता लग चुकी है। 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान होगा, जिसके नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे।
यह भी पढ़ें- Delhi Elections: दिल्ली की इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले ने बढ़ाया रोमांच, जानें सियासी समीकरण