दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को रनवे पर दौड़ रहे एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने से हड़कंप मच गया। करीब 155 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ रहे जहाज को पायलट ने बहादुरी और समझदारी से टेक ऑफ से पहले ही रोक लिया। इसके बाद फ्लाइट में बैठे यात्रियों और एयरपोर्ट के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के कुछ सेकेंड के बाद ही पायलट को तकनीकी खराबी का पता चल गया था। इसके बाद पायलट ने प्लेन को टेक ऑफ से पहले रोक लिया। इसके बाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट 2403 की जांच के बाद उसे रद्द कर दिया।
---विज्ञापन---Air India flight aborts takeoff at 155 kmph
AI 2403 was racing down Delhi runway for Kolkata when the pilot suddenly hit the brakes at 155 kmph.
---विज्ञापन---Probe on. Details awaited. Another scare for #AirIndia today pic.twitter.com/VWgPtkIv7g
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) July 21, 2025
तकनीकी खराबी के चलते लगाया ब्रेक
सोमवार को दिल्ली से कोलकाता के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट AI2403 के लिए रनवे पर दौड़ रही थी। तभी पायलट को फ्लाइट में तकनीकी खराबी का पता चला। इस पर पायलट ने 155 किमी की स्पीड से दौड़ रहे फ्लाइट को इंमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक लिया। सूत्रों से पता चला है कि पायलट ने रिस्क लेकर यह कदम उठाया था। इस मामले को लेकर एयर इंडिया ने बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि टेक ऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी का पता चला था। इसके बाद पायलट ने कॉकपिट क्रू ने मानक संचालक की सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए टेक ऑफ को रोकने का फैसला लिया।
ये भी पढ़ें: गोवा से इंदौर जा रही फ्लाइट में आई खराबी, यात्रियों में मची अफरातफरी
सभी यात्री सुरक्षित
दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट में 160 यात्री सवार थे। फ्लाइट को रोके जाने के बाद सभी यात्रियों को सकुशल नीचे उतारा गया। इसके बाद उन्हें एयर इंडिया स्टॉफ की तरफ एयरपोर्ट के ही एक में कक्ष ठहराया गया है। बताया जा रहा है कि यात्री इस घटना से कुछ देर के लिए सहम गए थे, लेकिन अब सभी की हालत बेहतर है।