---विज्ञापन---

दिल्ली

AIIMS परिसर में ट्रांसफार्मर में लगी आग, पहुंची 8 दमकल की गाड़ियां, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के AIIMS अस्पताल के ट्रामा सेंटर में आग लगने की घटना सामने आई है। आग की सूचना मिलते ही मौके पर 8 दमकल गाड़ियां भेजी गई थीं। आग पर काबू पा लिया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 3, 2025 23:14
AIIMS
AIIMS में लगी आग (फोटो सोर्स- ANI)

दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS के ट्रामा सेंटर में आग लग गई। आग लगने की घटना होते ही हड़कंप मच गया। फायर डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी गई। आग बुझाने के लिए 8 दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया। कुछ देर की मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया।

फायर ऑफिसर मनोज महलावत ने बताया, “हमें दोपहर 3.35 बजे ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिली। गर्मी के कारण आग लग गई। ऑपरेशन में कुल 8 दमकल गाड़ियां शामिल थीं। कोई हताहत नहीं हुआ है। आग बुझा दी गई है।

---विज्ञापन---

AIIMS की तरफ से बताया गया कि हम यह सूचित करना चाहते हैं कि जेपीएनएटीसी, एम्स दिल्ली में कोई आग नहीं लगी। जेपीएनएटीसी परिसर में स्थित एनडीएमसी ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की घटना हुई, जिस पर काबू पा लिया गया। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, कोई भौतिक नुकसान नहीं हुआ और संस्थान के संचालन में कोई व्यवधान नहीं आया। सभी कार्य सामान्य रूप से चल रहे हैं।

घटना को लेकर दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारी ऑफिसर मनोज अहलावत ने बताया कि आग को लगभग 30 से 35 मिनट के भीतर बुझा लिया गया था। आग ट्रांसफार्मर में लगी थी। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने इस जोखिम भरे हालत में पूरी निष्ठा और मेहनत से काम किया। अस्पताल परिसर में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : ‘भाजपा सरकार चला रही है या फुलेरा की पंचायत?’, पुरानी गाड़ियों के फैसले पर पूर्व सीएम आतिशी का तीखा पलटवार

बताया गया कि समय रहते दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता है। बता दें कि भीषण गर्मी के चलते आगजनी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

First published on: Jul 03, 2025 05:15 PM