---विज्ञापन---

AAP Maha Rally: ‘ये डबल बैरल सरकार…’, केजरीवाल की अध्यादेश विरोधी रैली में कपिल सिबल ने केंद्र पर साधा निशाना

AAP Maha Rally: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल रविवार को दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) की मेगा रैली में पहुंचे। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। सिब्बल ने कहा कि सत्तारूढ़ सरकार डबल इंजन सरकार नहीं […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 11, 2023 14:27
Share :
Uniform Civil Code, UCC, PM Modi, politics on UCC, pm modi on UCC, Kapil Sibal

AAP Maha Rally: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल रविवार को दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) की मेगा रैली में पहुंचे। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। सिब्बल ने कहा कि सत्तारूढ़ सरकार डबल इंजन सरकार नहीं है, बल्कि यह डबल बैरल सरकार है। एक बैरल प्रवर्तन निदेशालय और दूसरी सीबीआई है।

अध्यादेश विवाद पर सिब्बल ने कहा कि वे (पीएम मोदी) चाहते हैं कि नौकरशाह दिल्ली को चलाएं और मुख्यमंत्री के पास कोई शक्ति न हो। यह कैसा मजाक है?

---विज्ञापन---

लोग पीएम को पसंद नहीं करते

कपिल सिब्बल ने विपक्ष की एकता का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में मेरा उद्देश्य अलग-अलग जगहों पर जाना होगा और लोगों को बताना होगा कि समय आ गया है, हमें एकजुट होकर पीएम मोदी के खिलाफ लड़ने की जरूरत है। मैं मोदीजी को अपने ‘मन की बात’ कहना चाहूंगा। लोग आपको पसंद नहीं करते। लोग कह रहे हैं अब बहुत हो गया। आप अमीर लोगों के पीएम हैं।

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान, दिल्ली के मंत्री गोपाल राय और पार्टी सांसद संजय सिंह ने भी राष्ट्रीय राजधानी में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण के केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ रविवार को मध्य दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में मेगा रैली को संबोधित किया।

यह भी पढ़ेंFree Bus Ride: अब कर्नाटक में महिलाएं करेंगी सरकारी बसों में मुफ्त सफर, CM सिद्धारमैया ने लॉन्च की शक्ति स्कीम

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jun 11, 2023 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें