---विज्ञापन---

16 राज्यों के कबड्डी प्लेयर्स ने दिखाया दमखम, YKS में छत्तीसगढ़ की टीम का शानदार प्रदर्शन

Yuva Kabaddi Series, रायपुर: युवाओं को रोजगार और खेल के प्रति जागरुक करने वाली ‘युवा कबड्डी सीरीज’ देश की कई प्रतिभाओं को उभरने में मदद कर रही है। जहां हाल ही में कर्नाटक में संपन्न हुए युवा कबड्डी सीरीज के समर एडिशन 2023 में देशभर से आए युवा कबड्डी प्लेयर्स ने अपना जोश का प्रदर्शन […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 4, 2023 00:13
Share :
Chhattisgarh Chambal Challengers in YKS
Chhattisgarh Chambal Challengers in YKS

Yuva Kabaddi Series, रायपुर: युवाओं को रोजगार और खेल के प्रति जागरुक करने वाली ‘युवा कबड्डी सीरीज’ देश की कई प्रतिभाओं को उभरने में मदद कर रही है। जहां हाल ही में कर्नाटक में संपन्न हुए युवा कबड्डी सीरीज के समर एडिशन 2023 में देशभर से आए युवा कबड्डी प्लेयर्स ने अपना जोश का प्रदर्शन किया। इस नेशनल कबड्डी स्टेज के पांचवें अध्याय का खास आकर्षण छत्तीसगढ़ की टीम ‘चम्बल चैलेंजर्स’ का जज्बा रहा। इस दौरान छत्तीसगढ़ की टीम ने अपने प्रभावशाली मुकाबले के साथ स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल किया। इस शानदार उपलब्धि का जश्न मनाते हुए छत्तीसगढ़ के गांववालों ने मिल कर पेंड्रा टॉकी में मैच के लाइव प्रसारण का बड़े पर्दे पर आनंद लिया।

नॉर्थ ईस्ट की टीम का शानदार प्रदर्शन 

सीरीज से जुड़ी जानकारी देने के लिए युवा कबड्डी सीरीज (वायकेएस) के सीईओ विकास गौतम ने कहा कि सीरीज में छत्तीसगढ़ और नॉर्थ ईस्ट के खिलाड़ियों की उल्लेखनीय प्रतिभा और समर्पण देख कर मुझे गर्व हुआ। ऐसा पहली बार था जब नॉर्थ ईस्ट की टीम ‘काजीरंगा राइनोज’ में असम, मणिपुर, त्रिपुरा के प्लेयर्स ने भी अपने खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

---विज्ञापन---

16 राज्यों के प्लेयर्स को मिला राष्ट्रीय मंच

उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के खिलाड़ियों के पास ना ही अधिक अवसर है और ना ही अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त सुविधाएं है। इसके तहत हम सिर्फ एक साल में देश के 16 राज्यों के प्लेयर्स को ये राष्ट्रीय मंच प्रदान कर चुके है। वायकेएस के दृष्टिकोण के तहत हम अगली सभी सीरीज के जरिए देश के अन्य राज्यों के कबड्डी प्लेयर्स को आगे लाकर ये मंच प्रदान करना चाहते हैं। साथ ही उन सभी युवाओं को प्रोफेशनल मंच प्रदान करने की कोशिश कर रहे है, जिन्हें असुविधाओं के चलते खेल को करियर बनाने में संघर्ष करना पड़ रहा है।”

बच्चों को प्रशिक्षण देकर आजीविका कमाने योग्य बनाया

छत्तीसगढ़ की टीम के कोच प्रदीप यादव ने अपने मार्गदर्शन से इस उपलब्धि को सार्थक किया। वहीं उनके भाई हेमंत यादव भी कबड्डी को अपने जीवन का एकमात्र लक्ष्य मानते आए हैं। हेमंत यादव ने अपनी बिलासपुर स्थित एकेडमी वीर शिवाजी दल के जरिए बच्चों को कबड्डी में प्रशिक्षण देकर आजीविका कमाने योग्य बनाया।

---विज्ञापन---

दुर्गेश कुमार को ‘बेस्ट रेडर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब

ऐसे में खेल के जरिए छत्तीसगढ़ से 12 बच्चें रेलवे डिपार्टमेंट, 4 फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और 15-20 स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ पुलिस में नियुक्त किए जा चुके हैं। टीम में शामिल दुर्गेश कुमार ने ‘बेस्ट रेडर ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब के साथ 50 हजार की राशि अपने नाम की। 11 साल की उम्र में पिता को देख कबड्डी खेलना शुरू करने वाले दुर्गेश ने हेमंत यादव के अधीन ट्रेनिंग ले कर नेशनल्स, यूनिवर्सिटी गेम्स और खेलो इंडिया गेम्स में भी खेला।

जिसके बाद उनका चयन प्रो कबड्डी के सीजन 9 की टीम यूपी योद्धाज में हुआ। इसी टीम के संस्कार मिश्रा भी शीर्ष रेडर की गिनती में तीसरे स्थान पर रहे। इन्हीं के साथ 22 से ज्यादा नेशनल गेम्स खेल चुके बिलासपुर – मस्तूरी के रहने वाले दुर्गेश साहू भी सीरीज के बेहतरीन डिफेंडर रहे।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 03, 2023 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें