Vice President Jagdeep Dhankhar Special Message to Chhattisgarh Youth: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इन दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर है। इस दौरे के दौरान वह बिलासपुर के गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने छात्रों को भारत के युवा नये राजदूत बताया। इसके अलावा उन्होंने सभी छात्रों को देश के विकास में अपना शत-प्रतिशत योगदान देने को कहा है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत हित देश के हित से बड़ा नहीं हो सकता है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं के जीवन का लक्ष्य सिर्फ सरकारी नौकरियां नहीं होना चाहिए, उन्हें अपने चारों तरफ नए मौके को देखना होगा। आज के समय में युवाओं के पास जमीन से लेकर आसमान तक अनलिनिटेड मौके हैं।
The transformation of Chhattisgarh from a developing state to a hub of opportunities showcases the power of focused development and determined leadership.
---विज्ञापन---Education is at the heart of this transformation.
I am proud that youth of Chhattisgarh, whether they are from cities, or… pic.twitter.com/xbmZaw8R2F
---विज्ञापन---— Vice-President of India (@VPIndia) January 15, 2025
राज्य में विकास की अपार संभावनाएं
उप राष्ट्रपति ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज बाहुल्य राज्य है। इसलिए इस राज्य में विकास और समृद्धि की अपार संभावनाएं हैं। इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नक्सलवाद के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा रहे अभियान की भी काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में राज्य सरकार द्वारा नक्सली उन्मूलन की दिशा में काफी अच्छे प्रयास किए गए हैं। इसके परिणामस्वरूप नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की रफ्तार भी बढ़ी है।
यह भी पढ़ें: CG: गरियाबंद पहुंचे डिप्टी सीएम साव, मिशन अमृत के तहत वाटर सप्लाई स्कीम का लिया जायजा
छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति
वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि दुनिया भर में भारत देश विश्व गुरु के रूप में फेमस हो रहा है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नई औद्योगिक नीति तैयार की है। इसके तहत छत्तीसगढ़ में निवेश के अवसरों को बढ़ाने के लिए उद्यमियों को कई छूट दीजा रही है। जिससे प्रदेश को अगले 5 साल में 2.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्राप्त होने की उम्मीद है। इसके साथ ही राज्य में 5 लाख नए रोजगारों का सृजन होगा। आईटी सेक्टर में विकास की रोशनी को देखते हुए राज्य सरकार इसके लिए खास प्रयास कर रही है। इतना ही नहीं राज्य के नवा रायपुर को आईटी हब के रूप में स्थापित किया जा रहा है।