छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की बात सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक कोबरा कमांडोज ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सलियों ने खोजी दल पर घात लगाकर हमला किया था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल सर्च ऑपरेशन चल रहा है। नक्सलियों को घेरा जा चुका है, दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह 9 बजे सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच फायरिंग शुरू हुई थी। इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाकर्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना इंद्रावती क्षेत्र में मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर दी। खुद को घिरता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की बात सामने आ रही है।
पिछले महीने मारे गए थे 30 नक्सली
इससे पहले 20 मार्च को भी छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए थे। बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया था। एक संयुक्त टीम गंगालूर इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान की भी हमले में जान चली गई थी।
Two Naxalites killed in encounter with security forces in Chhattisgarh’s Bijapurhttps://t.co/c4sQFgAGyA#Chhattisgarh #NaxalFreeBharat #Naxalism #NaxalEncounter #Bijapur #BijapurEncounter pic.twitter.com/AqlICMUWzW
— NewsDrum (@thenewsdrum) April 12, 2025
---विज्ञापन---
शाह का संकल्प, 2026 तक नक्सल मुक्त होगा भारत
सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया था। शाह ने लिखा था कि मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस एप्रोच से आगे बढ़ रही है, जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। शाह ने अपना संकल्प भी दोहराया था कि मार्च 2026 तक भारत नक्सलवाद मुक्त हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल टू इस दिन से बंद, जानें कहां शिफ्ट होंगी रेगुलर फ्लाइट्स?
यह भी पढ़ें:बिहार के 12 जिलों में बारिश, UP के 38 जिलों में ओलावृष्टि की आशंका; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट