रायपुर: छत्तीसगढ़ में 16 जून से खुलने जा रहे स्कूलों को 25 जून तक के लिये बंद कर दिया गया है। अब स्कूल 26 जून से खुलेंगे। पिछले कई दिनों से छत्तीसगढ़ तेज गर्मी और लू की चपेट में है ।जिसके चलते ये फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को तेज गर्मी और लू से बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है।
इस वक्त प्रदेश के कई जिलों में बेहद गर्म हवाएं चल रही हैं, जिनसे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये हमने ये फैसला लिया है। यदि तत्कालीन स्थिति सामान्य रही तो स्कूलों को 26 जून से खोल दिया जायेगा।
---विज्ञापन---